Close

मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Looks Gorgeous In Green Colour Lehenga At Her Mehendi Ceremony, See Viral Photos-Videos)

टीवी एक्ट्रेस सना सैयद अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से 25 जून को निकाह करने जा रही है. हल्दी की रस्म के बाद अब सना की मेहंदी सेरेमनी  की तस्वीरें सोशल  मीडिया पर वायरल  हो रही हैं. आइए देखते हैं उनके मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें-

दिव्या दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद 25 जून को अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के साथ निकाह कर रही हैं. उनके निकाह का वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. हाल ही में उनके हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं. उनकी हल्दी की तस्वीरें ट्रेंड  हो रही थीं. एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें देखकर फैंस क्रेज़ी हो रहे थे और अब सना की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेहंदी सेरेमनी के दौरान दुल्हन बनने वाली सना ग्रेन कलर के लहंगे में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

Sana Sayyad
Photo Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही इन तस्वीरों में मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन रंग का लहंगा पहना हुआ हैं. इन तस्वीरों में उनकी मुस्कराहट उनकी ख़ुशी को बयान कर रही है.

Sana Sayyad

सना ने अपने लुक को सेम कलर की जूलरी कम्पलीट किया है. यहां तक की मांग टीका को सना  ने मिस नहीं किया है. मांग टीका पहने हुए सना बहुत प्यारी लग रही है.

Sana Sayyad

ग्लोवी मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने आंखों पर शिमरी आई शैडो ऑप्शन चुना है. सना ने काजल और आई लाइनर की जगह सिर्फ मस्कारा अप्लाई किया है.

Sana Sayyad

दूल्हे के रूप में इमाद ऑफ-व्हाइट नेहरू-कोट और सफेद कुर्ता पायजामा में नज़र आए. इन तस्वीरों में सना और इमाद दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं.

 यह तस्वीरें दिव्या दृष्टि को स्टार अध्विक महाजन और उनकी पत्नी ने शेयर की हैं, जो इस स्पेशल दिन में सना-इमाद के साथ मौज़ूद थे.

Sana Sayyad
Sana Sayyad
Sana Sayyad

मेहंदी लगाते हुए सना और उनके फ्रेंड्स का वीडियो

एक्टर अध्विक महाजन ने सना के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अध्विक  ने कैप्शन लिखा, ‘फाइनली अब वो पल आ ही गया है, जिसका हम सब बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी डार्लिंग बेस्टी @sana_sayyad29 को जेंटलमैन और स्वीटहार्ट @imzi995 के साथ शादी करते हुए देख रहा हूं. आप दोनों को जीवनभर के लिए बहुत-बहुत प्यार और शुभकामनाएं. इन तस्वीरों में सना पर हल्दी लगी हुई है.

और भी पढ़ें; हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुआ टीवी एक्ट्रेस सना सैयद का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, देखें इनसाइड तस्वीरें (TV Actress Sana Sayyad Starts Pre-Wedding Celebration With Haldi Ceremony, See Inside Photos)

Share this article