आयुष्मान खुराना के छोटे भाई और बेहद टैलेंटेड एक्टर अपारशक्ति खुराना जल्दी ही पापा बनने वाले हैं. शादी के 7 साल बाद उनके घर खुशियां दस्तक देनेवाली हैं. उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं. रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में उनके घर गुड न्यूज आ सकती है. इसी महीने बड़े मज़ेदार तरीके से अपारशक्ति ने ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी.
पैरेंट्स बनने को लेकर दोनों की फैमिली काफी खुश और एक्साइटेड हैं और अपारशक्ति इन पलों को सहेजने के लिए इन दिनों पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. वहीं अब कपल ने मैटरनिटी शूट भी करवाया है, जिसकी फोटो एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
इस फोटो में दोनों ने ही व्हाइट कपड़े पहना है. आकृति आहूजा ने जहां ऑल व्हाइट पहना है, वहीं अपारशक्ति व्हाइट शर्ट और खाकी पैंट में नज़र आ रहे हैं. फ़ोटो में दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग नज़र आ रही है. ये फोटो शेयर करते हुए अपारशक्ति ने हार्ट की इमोजी भी शेयर की है. इस फोटो पर उनके तमाम फैन्स जमकर प्यार लूटा रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
इससे पहले आकृति ने भी अपारशक्ति के साथ अपनी एक प्यारी सी पिक शेयर करके उन्हें फादर्स डे विश किया था. पिक शेयर करते हुए उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा था, 'मेरे बेबी के डैडी को हैप्पी फादर्स डे.' उनकी इस पोस्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में अपारशक्ति ने बेहद अलग अंदाज में ये गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपनी और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आकृति की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड नहीं हो पाया, तो हमें लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं.' प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का उनका ये मज़ेदार तरीका लोगों को बहुत पसन्द आया था और लोगों ने इसे जमकर लाइक कमेंट किया था.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की थी. बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने 2016 में फ़िल्म 'दंगल' से किया. इसके अलावा वे 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्त्री', 'लुका छुपी' और 'बाला' सहित कई फिल्मों में अपने एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. इसके अलावा वो कई वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं.