टीवी शो 'दिव्या दृष्टि' फेम सना सैयद अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से 25 जून को निकाह करने जा रही हैं. उनके निकाह का प्रीवेडिंग सेलेब्रेशन सोमवार से हल्दी की रस्म के शुरू हो चुका है. आइए देखते हैं एक्ट्रेस के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें.
'लॉकडाउन की लव स्टोरी' और 'दिव्य दृष्टि' फेम एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के निकाह करने जा रही हैं. कपल के निकाह का प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन्स हल्दी की रस्म के साथ आरंभ हो चुका है.
एक्ट्रेस के कई फ्रेंड्स और इंडस्ट्री के उनके को-स्टार्स ने इस स्पेशल ओकेजन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें कि सना सैयद इमाद शम्सी के साथ 25 जून को अंतरंग समारोह में निकाह कर रही हैं.
हल्दी की रस्म के दौरान सना सैयद येलो कलर का सूट पहने हुए बहुत ही खूबसूरत लग रही है. येलो सूट के साथ सना ने फूलों से सजा हुआ दुपट्टा सिर पर ओढ़ रखा है. इस फ्लोरल दुपट्टे में सना बेहद प्यारी लग रही है. जबकि इमाद वाइट कुरता-पायजामा और रेड कलर के दुपट्टे में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
इस तस्वीर में सना के चेहरे पर हल्दी लगी हुई दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
एक्टर अध्विक महाजन ने सना के हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अध्विक ने कैप्शन लिखा, 'फाइनली अब वो पल आ ही गया है, जिसका हम सब बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. मैं बता नहीं सकता कि मैं अपनी डार्लिंग बेस्टी @sana_sayyad29 को जेंटलमैन और स्वीटहार्ट @imzi995 के साथ शादी करते हुए देख रहा हूं. आप दोनों को जीवनभर के लिए बहुत-बहुत प्यार और शुभकामनाएं. इन तस्वीरों में सना पर हल्दी लगी हुई है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सना के होने वाले शौहर इमाद शम्सी एक बिजनेसमैन हैं. सना सैयद और इमाद शम्सी दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और दोनों का कॉलेज भी एक ही था.
दोनों बहुत पुराने दोस्त थे, लेकिन दोनों ने पिछले साल हुए लॉकडाउन से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. फरवरी 2021 ने उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया और अब दोनों निकाह करने जा रहे हैं.
सना की हल्दी सेरेमनी में टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' के कई को-स्टार्स भी शामिल हुए.
हल्दी की तस्वीरों में सना अपने को-स्टार के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में दोनों ही काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
उनके फैन्स उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.