टीवी के मशहूर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की अम्माजी का किरदार निभाने वाली सोमा राठौड़ कभी बहुत फिट और ग्लैमरस दिखती थीं, लेकिन इस एक वज़ह से उनका वज़न बढ़ता चला गया…
टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों से दर्शकों का जुड़ाव हो गया है और दर्शक शो के कलाकारों की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. इस शो की खासियत ये है कि इसमें साफ़-सुथरी कॉमेडी है, इसलिए दर्शक पूरे परिवार के साथ इस शो को देख पाते हैं और यही 'भाभी जी घर पर हैं' शो की लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह भी है.
मनमोहन तिवारी से 9 साल छोटी हैं अम्माजी
'भाभी जी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी की अम्माजी का किरदार निभाने वाली सोमा राठौड़ भी इस शो की जान हैं. शो में अम्माजी का रोल भले हो छोटा हो, लेकिन जब भी वो टीवी स्क्रीन पर आती हैं, अपनी छाप छोड़कर जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बात-बात पर मनमोहन तिवारी को थप्पड़ जड़ देने वाली अम्माजी उनसे 9 साल छोटी हैं. अपने मोटापे के कारण अम्माजी को ऐसे रोल करने पड़ते हैं.
कभी इतनी फिट और ग्लैमरस दिखती थीं 'भाभी जी घर पर हैं' की अम्माजी
'भाभी जी घर पर हैं' शो की अम्माजी पहले इतनी मोटी नहीं थी, पहले वो बहुत फिट और ग्लैमरस दिखती थीं, लेकिन उनकी ज़िंदगी में फिर एक ऐसा मोड़ आया कि वो अचानक उनका वज़न बढ़ने लगा. ख़बरों के अनुसार, 'भाभी जी घर पर हैं' की अम्माजी यानी सोमा राठौड़ ने परिवार के खिलाफ जाकर 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के 10 साल बाद जब उनका तलाक़ हुआ तो इस ग़म से वो इस कदर आहत हुईं कि डिप्रेशन का शिकार हो गईं. इसी दौरान अचानक उनका वज़न बढ़ने लगा और वो पहले से बहुत मोटी हो गईं.
तलाक के बाद बढ़ा मोटापा
बता दें कि अम्माजी उर्फ सोमा राठौड़ अपने पति से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थीं. फिर कुछ महीनों बाद ही उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली. 10 साल तक तो उनकी शादी ठीक चली, लेकिन उसके बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी और उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. पति से अलग होने के दुख में सोमा डिप्रेशन में चली गई और उसी दौरान उनका मोटापा भी बढ़ गया.
अम्माजी उर्फ सोमा राठौड़ को मोटापे से मिली नई पहचान
पति से तलाक़ के बाद सोमा राठौड़ की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा और उनका मोटापा बढ़ने लगा, लेकिन उन्होंने अपने मोटापे को कभी भी अपने करियर के आड़े नहीं आने दिया, बल्कि उनके बढ़े हुए वज़न के कारण ही उन्हें 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे सुपरहिट शो में अम्माजी का रोल ऑफर हुआ. आज सोमा राठौड़ का मोटापा ही उनकी पहचान बन गया है और बढ़े हुए वज़न के कारण उन्हें कई रोल ऑफर हो रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)