बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आजकल अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में है. एक्ट्रेस ने इंग्लैंड के साउथैम्पटन सेअपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में अनुष्का बहुत की कैज़ुअल लुक में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये ब्यूटीफुल और सिंपल तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही हैं.
इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल" के लिए इंग्लैंड में हैं. जिसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेलेगी. लंबे दौरे के कारण, अथॉरिटीज ने इंडियन क्रिकेटर्स को अपने साथ अपनी फैमिलीज़ को साथ ट्रैवल करने की इज़ाजत दी है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इसी सिलसिले में अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ साउथैम्पटन में हैं.
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने स्टेडियम के होटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी ब्लैक एंड वाइट सीरीज़ वाली ये खूबसूरत तस्वीरें एजेस बाउल से ली गई, जो कि 'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)' फाइनल का वेन्यू है. इन ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा, "अचानक से तस्वीरें खीचो और मजेदार कैप्शन सोचो, ये इस तरह की पोस्ट है."
ब्लैक एंड वाइट सीरीज़ वाली इन तस्वीरों में अनुष्का लूज़ बैगी शर्ट में दिखाई दे रही है. जिसे उन्होंने क्रॉप्ड डेनिम और वाइट स्नीकर्स के साथ पेअर किया है. हेयर स्टाइल की बात करें तो सिंपल जूड़ा बनाया हुआ है. अनुष्का ने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है.
जैसे ही अनुष्का ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उसके कुछ पलों बाद ही फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट की बौछार करनी शुरू कर दी. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
'रब ने बना दी जोड़ी' फेम एक्ट्रेस अनुष्का को फैंस ने कॉम्प्लीमेंट्स देने शुरू कर दिए. एक फैन ने तो कमेंट लिखा, "क्यूट" एक अन्य फैन ने लिखा, "बहुत सुंदर".
तीसरे फैन ने बहुत ही प्यारा कॉम्प्लीमेंट लिखा, "क्वीन ऑफ किंग (राजा की रानी) !"
इससे पहले भी विराट कोहली ने स्टेडियम के ग्राउंड से टीम फोटो साझा की थी. जिसमें फाइनल के लिए 15 मेंबर्स की स्क्वॉड टीम के साथ उनके हेड कोच रवि शास्त्री और बाकि स्टाफ मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं
अनुष्का शर्मा ने इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन से पहले भी अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की थी. इस तस्वीर में अनुष्का अपने रूम की बालकनी पर खड़ी पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं, जो क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक है. इन तस्वीरों में वे कम्फर्टेबल स्वेटशर्ट और जॉगर्स पहने हुए नज़र आ रही हैं. उनके चेहरे की स्माइल से उनकी ख़ुशी भी साफ झलक रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा, "काम को घर मत लाया करो,कुछ समय ये विराट पर लागू नहीं होगा ##QuarantineAtTheStadium."
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम