Close

बिकिनी में समंदर किनारे मिस्ट्री मैन का हाथ थामे ढलती शाम का मज़ा लेती नज़र आई जाह्नवी कपूर… फैंस ने पूछा- किसी को डेट कर रही हो? (Stunning! Janhvi Kapoor Shares Hot Bikini Photos, Actress Enjoys Sunset With A Mystery Man)

जाह्नवी कपूर दिन ब दिन बेहद हॉट होती जा रही हैं. अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें वो पोस्ट करती रहती हैं जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती हैं. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं वो तो अब तक कि सबसे हॉट और खूबसूरत पिक्चर्स हैं. इन तस्वीरों को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं.

Janhvi Kapoor

इनमें जाह्नवी समंदर में लहरों में भीगती दिख रही हैं और उन्होंने टु पीस पहना है, जिसमें वाइट ब्रा के साथ ऐनिमल प्रिंट का शॉर्ट है. इनमें से जो दूसरी तस्वीर है उसमें वो एक लड़के का हाथ थामे समंदर की तरफ़ भागती दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर डूबते सूरज की है जो बीच की रेत और समंदर की लहरों में और भी खूबसूरत लग रहा है. आख़िरी तस्वीर में जाह्नवी पत्थर पर बैठीं समंदर को निहार रही हैं.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

सही मायनों में ये तस्वीरें काफ़ी क्लासी लग रही हैं और जाह्नवी वाक़ई हसीन नज़र आ रही हैं.

Janhvi Kapoor

लेकिन लोग ये जानने को भी बेताब हैं कि जाह्नवी के साथ ये लड़का कौन है, कोई उसे जाह्नवी का बॉयफ़्रेंड बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि क्या वो डेट कर रही हैं किसी को…

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

तो हम बता दें कि ये मिस्ट्री मैन है कौन, ये हैं ओरहान अवत्रामणि यानी Orry जी हां इन्हें पहले भी कई स्टार्स के साथ काफ़ी क्लोज़ देखा गया है. सारा अली खान के साथ भी ये नज़र आ चुके हैं. वो सारा के क्लासमेट रह चुके हैं और कई सेलेब्स के वो ख़ास दोस्त हैं, जैसे- सारा अली, इब्राहिम खान, अनन्‍या पांडे, शनाया कपूर, जाह्नवी कपूर आदि.

तो फैंस ये जान लें कि जाह्नवी किसी को डेट नहीं कर रही बल्कि वो अपने दोस्त के साथ ढलती शाम का आनंद ले रही हैं.

जाह्नवी ने इन तस्वीरों के कैप्शन भी खूबसूरत दिया है, उन्होंने लिखा है- धुंधले सूरज की आधी ख़ूबसूरती तो यही है कि वो बस क्षणभर के लिए है!

जाह्नवी की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस व सेलेब्स को भी बेहद पसंद आ रही हैं.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: 20 के हुए बॉबी देओल के बेटे आर्यमान, तस्वीरें देख फैंस ने टॉम क्रूज़ और दादा धर्मेंद्र से की तुलना, तो कोई बोला पापा से भी हैंडसम है बेटा! (Birthday Special: Bobby Deol’s Son Aryaman Turns 20, Fans Call Him Tom Cruise)

Share this article