बॉबी देओल के बेटे आर्यमान आज मना रहे हैं अपना 20वां जन्मदिन और पापा बॉबी ने बेटे को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस खुलकर इन पर कमेंट कर रहे हैं. वायरल हो चुकी इन तस्वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि आर्यमान काफ़ी हैंडसम हैं और इनको तो फ़िल्मों में होना चाहिए था, आख़िर क्यों इतने गुडलुकिंग लड़के को छुपा रखा था अब तक.
बॉबी ने बेटे को बर्थडे विश में कैप्शन दिया है- हैपी बर्थडे माय एंजल और फैंस ही नहीं सेलेब्स भी आर्यमान के चार्म से बचनहीं पाए और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने तो उनको स्टनर कहा.
बात आर्यमान की करें तो आर्यमान फ़िल्मी चकाचौंध व लाइम लाइट से दूर न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन उनकी स्मार्ट पिक्चर्स देख अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारें और धरम पा जी व अपने पापा की तरह लोगों को एंटरटेन करें.
आर्यमान पिछले साल लॉकडाउन से पहले भारत लौट आए थे और बॉबी ने भी उनके इंडस्ट्री में आने की बात पर कहा था कि आर्यमान अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है.
लेकिन आर्यमान के जन्मदिन पर बॉबी ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनको देख फैंस बेहद उत्साहित हो गए क्योंकि उनके गुड लुक्स ने सबका ध्यान खींच लिया. फैंस उन्हें टॉम क्रूज़ कह रहे हैं तो कुछ लोगों को उनको देख धर्मेंद्र की यंग एज याद आ गई. उनका कहना है कि ये धरम पा जी की ही तरह काफ़ी हैंडसम हैं.
दरअसल बॉबी ने को पिक्चर्स शेयर कीं वो हैं ही बेहद प्यारी. आर्यमान इसमें अपने पापा को किस करते नज़र आ रहे हैं और दोनों की बॉंडिंग भी ज़बर्दस्त लग रही है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)