बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के दिलों पर राज करने वाले 34 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पहली पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उनके कई सह-कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया.
आज बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल 14 जून 2020 को आज के दिन 34 वर्षीय एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत ने उनके फैंस को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक पूरा होने के बाद परिवार ही नहीं, उनके फैंस और सहयोगी कलाकार उन्हें भूल नहीं पाए हैं. आज उनकी याद में कई सेलेब्स भावुक हो रहे हैं और सुशांत सिंह को याद कर उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
भूमि पेडनेकर
फिल्म सोनचिरैया की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर और रणवीर शौरी अभिनेता को याद करते हुए पोस्ट साझा करने वाले पहले लोगों में से थे. भूमि ने अपनी इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह की एक तस्वीर शेयर की, साथ में कैप्शन लिखा, 'मिस यू. आपके सवाल हुए हमने जो भी बातें की थीं. सितारों से लेकर उन सभी अज्ञात चीजों तक, आपने मुझे उस दुनिया से रूबरू करवाया, जिसे पहले कभी नहीं देखा था. मुझे आशा है कि आपको अपनी शांति मिल गई है. मेरे क्यूरियस स्वीट एसएसआर… ओम शांति!'
रणवीर शौरी
रणवीर शौरी ने भी फिल्म सोनचिरैया के सेट से थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, साथ में कैप्शन लिखा, 'अपना कर्जा तो उतार गयो, हमें यहीं छोड़ गयो बीहड़न में...''
अभिषेक कपूर
सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने वाले फिल्म 'काई पो छे' के फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी अभिनेता की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और कैप्शन लिखा है., ''आज एक साल हो गया है... अभी तक शांत है #ओमनमहशिवाय #सुशांतसिंह राजपूत #सुपरस्टार फॉरएवर”
सोफी चौधरी
सोफी चौधरी ने भी अपने इंस्टग्राम पर सुशांत की तस्वीर शेयर करने के साथ एक भावुक नोट लिखा है, "आज से एक साल पहले ऐसा लगा जैसे सब कुछ बदल गया हो… आप उसे जानते थे या नहीं, आशा है कि आप उन सितारों के बीच मुस्कुरा रहे हैं जिन्हें आप बहुत प्यार करते थे ? #sushantsinghrajput #ssr #ssrforever”
मुकेश छाबरा
फिल्म 'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबरा, जिन्होंने सुशांत की आखिरी फिल्म में उनको डायरेक्ट किया था, उन्होंने भी सुशांत की याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा, "कुछ भी पहले जैसा नहीं लगता है. जो शून्य आपने पीछे छोड़ दिया वह अभी भी बना हुआ है। यहां उम्मीद है कि मैं आपको एक बार देखूंगा फिर से. मिस यू भाई. #stillnumb #sushantsinghrajput."
अभिनेता के प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो बता दें कि बॉलीवुड में सुपरहिट फ़िल्में देने से पहले सुशांत सिंह राजपूत टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाया था. उनकी पहली फिल्म 'काई पो छे!, 2013 में आई थी, जिसमें फैंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर सराहना की. इसके बाद 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', राब्ता, ब्योमकेश बक्शी, छिछोरे थी. सुशांत लास्ट फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जिसमें उनकी को-स्टार संजना सांघी थी.