Close

Remembering SSR: अंतरिक्ष में झांकना, तारों से बातें करना, वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना, सुशांत ने बनाई थी 50 सपनों की लिस्ट, रह गए अधूरे(Remembering SSR: From flying a plane, talking to stars to understanding vedic astrology, These were Sushant’s Bucket List of 50 unfulfilled Wishes)

आज ही के दिन सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. लेकिन आज भी इस बात पर यकीन नहीं होता है कि हंसता, मुस्कुराता, चांद सितारों की बातें करने वाला एक बेहद टैलेंटेड एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. सुशांत की मौत के एक साल बाद भी उनका परिवार और उनके फैन्स इस दुख से आज तक उबर नहीं पाए हैं.

sushant singh rajput

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांद तारों के सपने देखने वाले सुशांत सिंह राजपूत जिंदगी से भरे हुए थे. वो अपनी सपनों की लिस्ट बनाते थे. और उनके सपने भी कोई आम सपने नहीं थे, ना ही उन्होंने किसी बड़े बैनर के साथ फ़िल्म करने का सपना देखा था, ना उनका कोई ड्रीम रोल था… वो असाधारण सपने देखते थे, ज़िंदगी को पूरेपन के साथ जीने के सपने देखते थे. अपने हर ख्वाब को पूरा करना का जोश और जज़्बा था उनमें… लेकिन पता नहीं क्यों, कब और कैसे उन्होंने जीने का जज़्बा ही खो दिया और अपने सारे सपने अधूरे छोड़ इस दुनिया से विदा ले लिया…

sushant singh rajput

आज सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं कि उनके 50 सपनों की उस लिस्ट के बारे में जो उन्होंने मौत से कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये लिस्ट सुशांत ने 14 सितंबर 2019 को ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट में शेयर की थी. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा था, ‘MY 50 DREAMS & COUNTING! 123…’ ‘मेरे 50 सपने और गिनती जारी है, 123…’ उन्होंने एक बाद एक 6 ट्वीट करके सपनों की लिस्ट शेयर की थी. इनमें से कुछ सपने वो पूरे कर पाए थे और बहुत सारे अधूरे ही रह गए.

क्या थे सुशांत के अधूरे सपने?

  • हवाई जहाज उड़ाना सीखना.
  • आयरनमैन ट्राएथलॉन के लिए तैयारी करना.
  • बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना.
  • मोर्स कोड सीखना.
  • बच्चों को स्पेस के बारे में सीखने में मदद करना.
  • टेनिस के चैंपियन के साथ मैच खेलना.
  • फोर क्लैप पुशअप्स करना.
  • एक हफ्ते तक चन्द्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि ग्रह को उनकी कक्षा में घूमते हुए मॉनिटर करना.
sushant singh rajput
  • ब्लू होल में गोते लगाना.
  • डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट को एक बार करके देखना.
  • एक हज़ार पेड़ लगाना.
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हॉस्टल में एक शाम बिताना.
  • 100 बच्चों को इसरो या नासा में वर्कशॉप के लिए भेजना.
  • कैलाश में मेडिटेशन करना.
  • चैंपियन के साथ पोकर खेलना.
sushant singh rajput
  • किताब लिखना.
  • सर्न की लैब देखने जाना.
  • ध्रुवीय रोशनी को देखते हुए पेंट करना.
  • नासा का एक और वर्कशॉप अटेंड करना.
  • छह महीने के भीतर सिक्स पैक एब्स बनाना.
  • सेनोटेस में तैराकी करना.
  • जो लोग नहीं देख सकते उन्हें कोडिंग सिखाना.
  • जंगल में एक सप्ताह गुजारना.
  • वैदिक ज्योतिषशास्त्र को समझना.
  • डिज्नीलैंड देखना.
  • लीगो की लैब देखने जाना.
sushant singh rajput
  • एक घोड़ा पालना.
  • दस तरह के डांस फॉर्म सीखना.
  • फ्री एजुकेशन के लिए काम करना.
  • एंड्रोमेडा गैलेक्सी को एक विशाल टेलीस्कोप से देखना और उसका अध्ययन करना.
  • क्रिया योग सीखना.
  • अंटार्कटिका घूमने जाना.
  • महिलाओं की स्वरक्षा की ट्रेनिंग के लिए मदद करना.
  • एक सक्रिय ज्वालामुखी को कैमरे में कैद करना.
sushant singh rajput
  • खेती सीखना.
  • बच्चों को डांस सिखाना.
  • दोनों हाथों से एक समान तीरंदाजी करना.
  • रेसनिक-हेलिडे की मशहूर भौतिकी की किताब को पूरा पढ़ना.
  • पॉलिनेसियन एस्ट्रोनॉमी को समझना.
  • अपने मशहूर पचास गानों को गिटार पर बजाना सीखना.
  • चैंपियन के साथ शतरंज की बिसात पर बैठना.
  • लैंबर्गिनी खरीदना.
  • वियना के सेंट स्टिफन कैथेड्रेल जाना.
  • विजिबल साउंड और वाइब्रेशन के प्रयोग करना.
  • इंडियन डिफेंस फोर्सेस के लिए बच्चों को तैयार करना.
  • स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना.
  • सर्फ बोर्ड पर लहरों से खेलना.
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना.
  • ब्राजील का डांस और मार्शल आर्ट फॉर्म सीखना.
  • उनका आखिरी सपना था ट्रेन में बैठकर पूरा यूरोप घूमना
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इस लिस्ट में से कई सपनों को पूरा कर लिया था. लेकिन कुछ सपने वे हमेशा के लिए अधूरे छोड़ गए. उस हंसते-मुस्कुराते, शायद ही कभी उनके चाहने वाले और परिवार भुला पाएगा.

Share this article