हर मौ़के पर स्पेशल ज्वेलरी पहनना अब मुश्किल काम नहीं. किफ़ायती दाम में कैसे पाएं डिज़ाइनर ज्वेलरी और किस मौ़के पर कैसी ज्वेलरी पहनें? आइए, हम बताते हैं.
न्यू ज्वेलरी ट्रेंड
- शादी-ब्याह या ख़ास मौक़ों पर अब लोग टिपिकल गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी की बजाय फैशन ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं. ये किफ़ायती भी होती हैं और आकर्षक भी.
- ज्वेलरी में रंगों का जमकर प्रयोग किया जाएगा. सेमी प्रेशियस स्टोन्स, अमेरिकन डायमंड्स, बड़े पेंडेंट, मुगल ज्वेलरी आदि ख़ूब देखने को मिलेंगे. ज्वेलरी में कलर, मेटल, जेमस्टोन, स्वरोस्की आदि का ख़ूबसूरती से प्रयोग किया जाएगा.
- जेमस्टोन में पारंपरिक रंग, जैसे- रेड, ग्रीन, ब्लू आदि देखने को मिलेंगे. हां, ज्वेलरी के डिज़ाइन्स और लुक को क्रिएटिव व मॉडर्न रखा जाएगा.
- पिक्चर, टेम्पल ज्वेलरी आदि में प्राचीन मूर्तिकला, ज्योमैट्रिक डिज़ाइन, प्राकृतिक सौंदर्य और बारी़क काम को प्राथमिकता दी जाएगी.
किस मौ़के पर कैसी ज्वेलरी पहनें?
हर मौ़के पर एक जैसी ज्वेलरी नहीं पहनी जा सकती, इसलिए आपके ज्वेलरी कलेक्शन में कुछ चुनिंदा ज्वेलरी होनी ही चाहिए ताकि आप हर मौ़के पर ख़ूबसूरत और स्पेशल नज़र आएं.फैमिली फंक्शन
वेडिंग, फैमिली फंक्शन जैसे ख़ास मौक़ों पर हैवी और स्टाइलिश ज्वेलरी पहनें. दुल्हन व दूल्हे के परिवार वालों को भी स्पेशल दिखना होता है. ऐसे में दुल्हन जितने हैवी तो नहीं, लेकिन स्पेशल ज्वेलरी ज़रूर पहनें.कॉकटेल पार्टी
आउटफिट सिलेक्ट करने के बाद ज्वेलरी सिलेक्ट करें. यदि आप सिंगल कलर का आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ कॉन्ट्रास्ट कलर की ज्वेलरी पहनें. उदाहरण के लिए, यदि आप प्लेन रेड कलर का आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनें. इससे आपका आउटफिट और ज्वेलरी दोनों ख़ूबसूरत नज़र आएंगे. प्रिंटेड या पैटर्न वाले आउटफिट के साथ भी ब्राइट कलर की ज्वेलरी पहनें.फॉर्मल डिनर
फॉर्मल डिनर के लिए जा रही हैं, तो ड्रॉप ईयररिंग पहनें. ख़ासकर तब जब आपने अपवर्ड हेयर स्टाइल बनाई हो, जैसे फ्रेंच रोल आदि. ड्रॉप ईयररिंग से आपकी गर्दन लंबी और चेहरा स्लिम नज़र आएगा. कंप्लीट लुक के लिए मैचिंग नेकपीस व ब्रेसलेट पहनें. ग्लैमरस लुक के लिए डैंगलर्स, शैंडिलियर ईयररिंग के साथ ब्रेसलेट पहनें. क्लीन, फिनिश्ड लुक के लिए क्लासी नेकपीस पहनना भी काफ़ी है.डिनर पार्टी
यदि डिनर पार्टी बहुत फॉर्मल नहीं है तो आपको ड्रेसी ज्वेलरी पहनने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे में सिंपल, क्लासिक डिज़ाइन जैसे- पर्ल या डायमंड का सिंगल लाइन नेकलेस पहनें. ये हर तरह के आउटफिट और लगभग सभी ओकेज़न पर सूट करते हैं और एलिगेंट भी नज़र आते हैं.फेस कट के अनुसार ज्वेलरी सिलेक्शन
चेहरे शेप के अनुसार ही ज्वेलरी चुनें. चेहरे का आकार जानने के लिए पूरे बाल पीछे करके आईने के सामने खड़े हो जाएं और मार्कर से अपने आईने पर अपने चेहरे का आउटलाइन बना दें. ऐसा करने से आपको अपने चेहरे का आकार समझ में आ जाएगा.यह भी देखें: आज कौन-सा रंग पहनेंगी आप?
ईयररिंग
ईयररिंग के शेप और स्टाइल में वेरायटी की कमी नहीं. डैंगलर्स, शैंडिलियर, हूप्स, स्टड, राउंड आदि कई तरह के ईयररिंग आप पहन सकती हैं. आप किस मौ़के के लिए ईयररिंग चुन रही हैं, उसके अनुरूप उनका साइज़ चुनें.- ओवल फेस के लिए बटन, हूप्स, ट्राइंग्युलर और राउंड ईयररिंग बेस्ट ऑप्शन हैं. इसके अलावा डैंगलर ईयररिंग जो बहुत लंबे न हों, वो भी ट्राई किए जा सकते हैं.
- राउंड फेस पर स्न्वेयर, रैक्टेंग्युलर, डैंगल, एंग्युलर आदि शेप के ईयररिंग अच्छे लगते हैं. इससे चेहरे की गोलाई छुप जाती है और चेहरा बैलेंस्ड नज़र आता है.
- हार्ट शेप और रैक्टेंग्युलर शेप वाले चेहरे पर लॉन्ग व स्ट्रेट ईयररिंग ज़्यादा सूट करते हैं.
नेकलेस
- जिन महिलाओं का चेहरा ओवल शेप का होता है, उन पर हर तरह के नेकलेस सूट करते हैं, इसलिए इन्हें नेकलेस सिलेक्ट करते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं.
- राउंड फेस वाली महिलाओं को 28 से 30 इंच लंबा नेकलेस पहनना चाहिए. इससे उनका चेहरा लंबा नज़र आता है.
- हार्ट शेप फेस वाली महिलाओं के लिए चोकर बेस्ट ऑप्शन है. ये इनकी ठोढ़ी के नुकीलेपन को सॉफ्ट लुक देता है.
- रैक्टेंग्युलर शेप फेस पर हाई चोकर तथा 16 से 18 इंच लंबे यू शेप वाले नेकपीस अच्छे लगते हैं.
यह भी देखें: 6 ट्रेंडी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल
ब्रेसलेट
- यदि आपके हाथ ख़ूबसूरत हैं, तो छोटे और पतले ब्रेसलेट पहनें, ख़ासकर आप यदि रिंग भी पहन रही हों.
- यदि आपके हाथ बहुत अच्छे नहीं हैं, तो आप बड़ा ब्रेसलेट पहनें, ताकि देखने वालों का ध्यान आपके हाथ पर नहीं, ब्रेसलेट पर टिके.
दुल्हन के लिए ज्वेलरी सलेक्शन
- ब्राइडल ज्वेलरी में आजकल इंडो-वेस्टर्न लुक ज़्यादा पसंद किया जा रहा है, जैसे- बोल्ड राजस्थानी पेंडेंट के साथ सेमी प्रेशियस स्टोन्स की स्ट्रिंग्स. इसी तरह चोकर पर रेड, ग्रीन सेमी प्रेशियस स्टोन का कॉम्बिनेशन भी आजकल इन है.
- दुल्हन को जेमस्टोन स्टडेड गोल्ड या डायमंड नेकपीस पहनना चाहिए. इसके साथ दुल्हन के चेहरे व पसंद के अनुसार लॉन्ग व शॉर्ट डैंगलर ईयररिंग पहनने चाहिए. बोल्ड पेंडेंट वाला लॉन्ग बीडेड नेकपीस भी पहन सकती हैं.
- यदि आप एक जैसा लॉन्ग और शॉर्ट नेकपीस पहनेंगी, तो दोनों की ख़ूबसूरती निखरकर नहीं आएगी. दो अलग-अलग नेकपीस आपकी वेडिंग ड्रेस की ख़ूबसूरती को और निखारेंगे.
उम्र के अनुसार ज्वेलरी सलेक्शन
- टीनएजर्स बड़े हूप्स, फैंसी बीडेड ब्रेसलेट्स, फंकी पेंडेंट्स तथा बहुत सारी चेन वाला नेकपीस पहनना पसंद करते हैं.
- युवा महिलाएं भी बीड्स, पर्ल, बोल्ड पेंडेंट वाली कलरफुल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं.
- प्रौढ़ महिलाओं को क्लासी, कंटेम्प्रेरी ज्वेलरी पहननी चाहिए ताकि वो ग्रेसफुल नज़र आएं.
- ज्वेलरी का आउटफिट के साथ मैच होना ज़रूरी नहीं, उसके साथ ख़ूबसूरत दिखना ज़रूरी है.
प्रोफेशनल्स के लिए ज्वेलरी सिलेक्शन
- बिज़नेस मीटिंग के लिए पावर सूट के साथ डायमंड या सिल्वर स्टड ईयररिंग आपका लुक कंप्लीट करेंगे.
- यदि आपने लो नेकलाइन वाला टॉप पहना है तो सिल्वर चेन या मोतियों की माला पहन लें. पर्ल नेकपीस आपको सॉफ्ट व सोफेस्टिकेटेड लुक देगा. वर्क प्लेस पर आपको बहुत ज़्यादा ज्वेलरी पहनने की ज़रूरत नहीं. चाहें तो डायमंड रिंग पहन लें.
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied