परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा में काफ़ी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है और दोनों काफ़ी क्लोज़ भी हैं एक-दूसरे के, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अपनी ही बहन की तस्वीर देख प्रियंका को जलन होने लगी!
दरअसल परिणति आजकल तुर्की में हैं और उन्होंने वहां की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें से एक पिक में वो समंदर किनारे रेत पर बैठी हैं, परिणीति ने इस तस्वीर के ब्लैक कलर का टु पीस पहना है और वो काफ़ी हॉट लग रही हैं. इस पिक को काफ़ी तारीफ़ें मिल रही हैं और खुद प्रियंका भी इस पर कमेंट करने से अपने आपको रोक नहीं पाई.
प्रियंका ने लिखा है कि मुझे जलन हो रही है! ज़ाहिर है ये कमेंट प्रियंका ने प्यार से परिणीति को छेड़ने के लिए किया है. मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट किया है- उफ़्फ़!
परिणीति इस पिक में काफ़ी फिट लग रही हैं, उन्होंने ब्लैक ग्लेयर्स पहने हैं और कैप्शन दिया है- इस तस्वीर से पहले मैं प्राणायाम कर रही थी… आगे परी ने लिखा है कि जी हां, ये झूट है!
परी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी बिकिनी पिक के साथ बचपन की तस्वीर भी साझा की है… इसके अलावा उन्होंने अपने मॉम-डैड के साथ भी अपनी चाइल्ड्हुड पिक शेयर की है!
परी की हाल ही में सायना और संदीप और पिंकी फ़रार रिलीज़ हुई हैं लेकिन उनको ख़ास कामयाबी नहीं मिली. लेकिन परी की ये तस्वीरें वाक़ई रेफ़्रेशिंग हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)