Close

क्या है बॉलीवुड स्टार्स का न्यू ईयर प्लान? (What is Bollywood celebrities plan for new year?)

  FotorCreated नए साल में बस दो ही दिन रह गए हैं, ऐसे में हर कोई अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को ख़ास बनाने की तैयारियों में जुटा है. आपके फेवरेट सितारे नए साल का जश्‍न मनाने कहां जा रहे हैं, आइए जानते हैं. saif-Kareena-2 सैफ-करीना सैफ अली ख़ान और करीना कपूर के लिए ये नया साल बहुत ख़ास होगा, क्योंकि इस साल न्यू ईयर वो अपने क्यूट से बेटे तैमूर अली के साथ सेलिब्रेट करेंगे. सैफ-करीना बेटे तैमूर के साथ यूरोप में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. सैफ अली अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ ज़्यादा व़क्त बिताना चाह रहे हैं, ऐसे में न्यू ईयर उनके लिए फैमिली आउटिंग का बेहतरीन मौक़ा है. anushka-virat-hands-2 अनुष्का-विराट बाकी सेलिब्रिटीज़ जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सात समंदर पार जा रहे हैं, वहीं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देहरादून में नया साल मनाएंगे. वैसे वहां स़िर्फ दोनों अकेले नहीं जा रहे, बल्कि उनके पैरेंट्स भी साथ रहेंगे. दोनों के लिए ये नया साल बहुत स्पेशल होने वाला है, क्योंकि ख़बर है कि दोनों 1 जनवरी को सगाई कर सकते हैं. virat-anushka-mos_122816053849 दोनों को देहरादून में साथ देखा गया है. priyanka-chopra-3 प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा फिलहाल न्यूयॉर्क में टीवी शो क्वांटिको के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं, मगर ख़बरों की मानें तो वो गोवा में अपने दोस्तों व परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी. गोवा में उनका एक घर भी है. 637263 रणवीर-दीपिका बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहले ही दुबई जा चुके हैं, मगर वे वहां न्यू ईयर नहीं मनाएंगे, सूत्रों के मुताबिक़ दोनों नए साल का जश्‍न किसी सीक्रेट लोकेशन पर मनाना चाहते हैं, लगता है दोनों इस ख़ास मौ़के पर अपने बीच किसी तरह का डिस्टर्बेंस नहीं चाहते. SRK-Gauri-khan शाहरुख-गौरी बॉलीवुड के ये आइडियल कपल दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. शाहरुख़ का वहां एक आलीशान घर है. हालांकि शाहरुख़ ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. Aamir-with-wife-Kiran-Rao-at-a-film-promotional आमिर-किरण दंगल में अपनी शानदार एक्टिंग से महावीर फोगाट के किरदार में जान डालने वाले आमिर ख़ान के लिए नए साल बहुत ख़ास रहने वाला है, क्योंकि साल के आख़िर में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर भी दंगल मचा दिया है और कमाई के मामले में भी बाकी फिल्मों से कहीं आगे निकल गई है. आमिर फिलहाल पंचगनी में हैं और वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाले हैं. 1e0eda7164bd519ad205886922418d7c अक्षय-ट्विंकल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पूरे परिवार के साथ केप टाउन (साउथ अफ्रीका) में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं और यहीं न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद वापस आएंगे. sg3dec22 अजय-काजोल अजय देवगन और काजोल पूरी फैमिली के साथ नए साल का जश्‍न मनाने के लिए लंदन जा चुके हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद अजय-काजोल 3 जनवरी तक वापस आ सकते हैं. 2 बिपाशा-करण मालदीव में हनीमून मनाने के बाद बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अब ऑस्ट्रेलिया में हैं. ये लव बर्ड्स इस बार सिडनी हार्बर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. SA सिद्धार्थ-आलिया सिद्धार्थ और आलिया ने अपने रिश्ते को लेकर भले ही खुलेतौर पर कुछ न कहा हो, मगर अक्सर दोनों साथ दिखते हैं. इतना ही नहीं दोनों न्यू ईयर भी साथ मनाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट नीदरलैंड की ख़ूबसूरत सिटी एम्स्टर्डम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, दोनों शायद यहीं नए साल का जश्‍न मनाएंगे. sushant-singh-rajput.jpg सुशांत सिंह राजपूत फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से पॉप्युलैरिटी पाने पाने वाले सुशांत सिंह राजपूत इस बार अकेले ही न्यू ईयर मनाएंगे. एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कीर्ति सेनन से उनके रिश्तों की बात कही जा रही थी, मगर फिलहाल तो वो अकेले ही लंदन में हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं और यहीं वो नए साल का जश्‍न मनाएंगे. katrinakaif6_1441781268 कैटरीना कैफ बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना कैफ़ इस बार परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी. फिलहाल लंदन में वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.  

- कंचन सिंह

Share this article