Close

स्वीट ट्रीट: मैंगो फिरनी (Sweet Treat: Mango Firni)

जन्मदिन हो, पार्टी हो या ख़ास मौक़े स्वीट डिश हर किसी का फेवरेट रहता है.. तो क्यों ना आज मैंगो फिरनी के साथ सेलिब्रेट किया जाए… सामग्री:
  • 1-1 कप भिगोए हुए बासमती चावल, शक्कर और मैंगो प्यूरी
  • आधा कप आम (छोटे टुकड़े में कटा हुआ)
  • 2 कप दूध
  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर
  • थोड़े-से कटे हुए नट्स
विधि:
  • भिगोए हुए बासमती चावल को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.
  • पैन में दूध उबाल लें.
  • धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • गाढ़ा होने पर चावल का पेस्ट डालकर दूध में अच्छी तरह से मिक्स करें.
  • 2 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • शक्कर और मैंगो प्यूरी मिलाकर 2 मिनट तक पकाएं. इलायची पाउडर, आम के टुकड़े और नट्स मिलाकर आंच पर से उतार लें.
  • ठंडा होने दें.
  • फिरनी को छोटी-छोटी मटकी में डालकर 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैंगो आइसक्रीम (Mango Ice Cream)

Share this article