Close

माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘तेरा नाम लिया…’ सॉन्ग को किया रिक्रिएट, ‘डांस दीवाने 3’ के सेट से वायरल हुआ ये खूबसूरत वीडियो (Madhuri Dixit and Siddharth Shukla Recreate a Song ‘Tera Naam Liya’, Beautiful Video From The Set of ‘Dance Deewane 3’ Goes viral)

टीवी के फेमस एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के सेट पर बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. जहां सिद्धार्थ शुक्ला अपनी वेब सीरीज़ 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3' को प्रमोट करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि इस अपकमिंग एपिसोड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और शो के जजेस समेत तमाम कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस दौरान माधुरी दीक्षित और सिद्धार्थ शुक्ला 'तेरा नाम लिया…' सॉन्ग को बेहद खूबसूरती से रिक्रिएट करते नज़र आए और अब 'डांस दीवाने 3' के सेट से यह खूबसूरत वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Madhuri Dixit
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Madhuri Dixit and Siddharth Shukla
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से यह खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'राम लखन' के हिट गाने 'तेरा नाम लिया…' पर परफॉर्म कर रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस सॉन्ग को रिक्रिएट करके नए अंदाज़ में पेश करना फैन्स के लिए किसी खूबसूरत ट्रीट से कम नहीं है. शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Madhuri Dixit and Siddharth Shukla
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन लिखा है- 'इस वीकेंड डांस दीवाने 3 में देखिए अगस्त्य राव को.' यह वीडियो 'डांस दीवाने 3' के सेट पर फिल्माया गया है. इसके बैकग्राउंड में शो के टीम मेंबर्स भी नज़र आ रहे हैं, जबकि माधुरी दीक्षित 'तेरा नाम लिया' सॉन्ग पर परफॉर्म कर रही हैं और तभी अचानक से सिद्धार्थ भी वीडियो में एंट्री लेते हैं. इस वीडियो में माधुरी और सिद्धार्थ की रोमांटिक केमेस्ट्री फैन्स काफी अच्छी लग रही है.

बता दें कि इस वीडियो पर 'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल ने भी रिएक्ट किया है. वीडियो को देखने के बाद शहनाज ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'Wow' और इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे में इसे दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' की बात करें तो राघव जुयाल इसके होस्ट हैं, जबकि माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया इसे जज कर रहे हैं.

Madhuri Dixit and Siddharth Shukla
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं बात करें 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल 3' की तो इस वेब सीरीज़ में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोनिया राठी की केमेस्ट्री दर्शकों को देखने को मिल रही है. इसे ऑल्ट बालाजी पर 29 मई से स्ट्रीम किया गया है और इस शो की निर्माता एकता कपूर हैं. इस वेब सीरीज़ में अगस्त्य राव यानी सिद्धार्थ शुक्ला और रूमी देसाई सोनिया राठी की कहानी दर्शायी गई है, जिनकी दुनिया एक-दूसरे से काफी अलग है. इनकी दुनिया ही नहीं, बल्कि ये दोनों भी एक-दूसरे के बिल्कुल अपोज़िट हैं.

सीरीज़ में दिखाया गया है कि जब दोनों अपने-अपने जुनून के पीछे भागते हैं, तब उनकी ज़िंदगी में प्यार दस्तक देता है और आखिर में दोनों को प्यार व दिल टूटने के एहसास से गुज़रना पड़ता है. इन दोनों कलाकारों के अलावा इस सीरीज़ में एहन भट, जाह्नवी धनराजगीर, मनवीर सिंह, तान्या कालरा और सलोनी खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं.

Share this article