ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. गौहर अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं और ऐसा करके वो अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. शौहर ज़ैद दरबार के साथ भी गौहर अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने डांस का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जी हां, सोशल मीडिया पर गौहर खान का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस 'हरफनमौला' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में ब्लू क्रॉप टॉप और व्हाइट जैकेट में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती गौहर खान का अंदाज़ फैन्स को खूब भा रहा है.
गौहर ने दिल जीत लेने वाले इस डांस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में गौहर ब्लू कलर के क्रॉप टॉप, व्हाइट जैकेट और ब्लू पैंट में नज़र आ रही हैं. गौहर के लुक के साथ ही उनके जबरदस्त डांस मूव्स को देख फैन्स दीवाने हो रहे हैं. 'हरफनमौला' सॉन्ग पर अपने जबरदस्त डांस वीडियो को शेयर करके एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'इसकी कोरियोग्राफी बहुत पसंद आई, मुझे करना ही पड़ा. अगर पसंद आए तो कुछ ब्लू में कमेंट करें.'
बता दें कि गौहर ने जब इस वीडियो को शेयर किया, उसके कुछ ही देर बाद यह फैन्स का दिल जीतने लगा. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 101,855 लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स कमेंट करके एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'आप पर ब्लू रंग बहुत जंच रहा है', जबकि एक अन्य चाहने वाले ने लिखा है- 'आप हमेशा की तरह रॉक कर रही हैं मैम.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गौहर खान का कोई डांस वीडियो फैन्स को दीवाना बना रहा हो. इससे पहले भी गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में गौहर खान ने 'बोले चूड़ियां' गाने पर किलर डांस किया था. वीडियो के साथ गौहर ने कैप्शन लिखा था- 'इस ट्रेंड को मैंने अपने तरीके से किया. बताओ कैसा लगा?' गौहर के इस डांस वीडियो पर भी फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया था.
गौहर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 25 दिसंबर 2020 को बॉलीवुड के म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार संग शादी रचा ली थी. उस दौरान गौहर की हल्दी, संगीत और शादी समारोह की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं. वहीं 'बिग बॉस 7' की विनर गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सैफ अली खान की वेब सीरीज़ 'तांडव' में देखा गया था. गौहर अक्सर अपने शौहर ज़ैद दरबार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करके सुर्खियों में बनी रहती हैं.