Close

यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग एलबम की अनदेखी तस्वीरें, मेहंदी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की पिक्चर्स हुईं वायरल! (Yami Gautam Shares More Pictures From Pre-Wedding Ceremonies)

यामी गौतम ने गुपचुप तरीक़े से अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. बेहद सादगी से हुई इस शादी की अब खूब चर्चा हो रही है. यामी ने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए और शादी की तस्वीर शेयर कर सबको सरप्राइज़ कर दिया.

अब यामी अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिन्हें फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. यामी ने पहले मेहंदी की तस्वीरें साझा कीं और अब हल्दी की पिक्चर्स शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

Yami Gautam

यामी इन तस्वीरों में काफ़ी खूबसूरत और खुश नज़र आ रही हैं. उनको हल्दी लग रही है और उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है. उनकी ज्वेलरी भी काफ़ी प्यारी लग रही है.

Yami Gautam

इस तस्वीर में यामी ने नथ और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है और लाल रंग की साड़ी में वो अपनी सेरेमनी काफ़ी एंजॉय करती दिख रही हैं.

Yami Gautam

सिर पर चूनर और पैरों में मेहंदी, यामी के वेडिंग एलबम की एक और अनदेखी तस्वीर!

इससे पहले यामी ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की थीं जिनमें वो सादगी भरे अंदाज़ में सूट पहने नज़र आई और उनके साथ उनके हमसफ़र भी दिखे…

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

कुल मिलाकर ये तो नज़र आ ही रहा है कि यामी सादगी में भी बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं क्योंकि वो हैं हैप्पी दुल्हन!

Yami Gautam

बता दें कि यामी ने उरी में आदित्य के निर्देशन में काम किया था और वहीं से इनके प्यार को मंज़िल मिलने लगी!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बुआ सबा अली खान ने शेयर की नन्ही सारा की तस्वीर, मां अमृता की गोद में खिलखिलाती आई नज़र, फैंस बोले- ये तो तैमूर जैसी लग रही है! (Saif Ali Khan’s Sister Saba Shares Unseen Picture of Sara Ali Khan & Amrita Singh, Fans Compare Her To Taimur)

Share this article