टीवी एक्टर सुमित व्यास और एकता कौल के बेटे वेद हाल ही में 1 साल के हुए हैं. कपल ने अपने बेटे वेद को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है, साथ ही बेटे की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए. बेबी बॉय वेद की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया फैंस का दिल जीत रही हैं. आइए, हम भी एक नज़र डालते हैं स्टार कपल सुमित व्यास और एकता कौल के बेटे की क्यूट तस्वीरों पर.
हाल ही में 3 जून को एक्टर सुमित व्यास और एकता कौल ने अपने बेटे वेद का बर्थडे मनाया था. बर्थडे की इन तस्वीरों में बेबी बॉय वेद इतने क्यूट लग रहे हैं कि उनकी क्यूटनेस फैंस का दिल जीत रही है. वैसे तो कपल अपने बेटे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और फैंस भी इन पर अपना खूब प्यार लुटाते हैं. आइए हम भी एक नज़र डालते हैं कपल के बेटे वेद की क्यूटनेस वाली तस्वीरों पर-
फोटो क्रेडिट: इंस्टग्राम