कोरोना काल में जहाँ हर तरफ इस महामारी का प्रकोप छाया है ऐसे समय में बेटी वामिका संग इंडियन क्रिकेट टीम के साथ लंदन पहुंची अनुष्का शर्मा लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं.इतनी छोटी बच्ची को यूँ बाहर ट्रेवल करवाने पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया है लेकिन इस ट्रोलिंग से लगता है अनुष्का शर्मा को कोई फर्क नहीं पड़ता है तभी तो लंदन पहुंचते ही अनुष्का शर्मा ने अपनी एक शानदार तस्वीर अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट की है जिसमे अनुष्का लंदन के एक स्टेडियम में हँसते हुए पोज दे रही हैं.
अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं. अनुष्का की ये तस्वीर सॉउथैम्पटन की हैं जिसमे अनुष्का शर्मा रोज बाउल स्टेडियम की बालकनी में खड़ी दिख रही हैं. आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और पूरी इंडियन टीम यहाँ तीन दिनों के लिए क्वारंटीन हैं.
अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में भी इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन और पति विराट कोहली को लेकर मज़ेदार बात लिखी है. अनुष्का ने लिखा है, 'काम घर पर मत लाओ कुछ समय के लिए विराट पर लागू नहीं होगा..हम सभी स्टेडियम में ही क्वारंटीन हैं..'
आपको बता दें कि बुधवार को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुंबई एयरपोर्ट की तस्वीरें काफी वायरल हुईं थीं.जिसमे अनुष्का शर्मा बेटी वामिका को मीडिया की नज़रों से बचाने के लिए नन्ही से बच्ची को पूरी तरह से कवर किए हुए थीं. अनुष्का शर्मा की बेटी को इस तरह से ढककर रखने पर लोगों ने उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई थी.
दरअसल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया के सामने आए। वामिका के जन्म के समय ही दोनों ने इस बारे में मीडिया से साफ़ तौर पर कहा था कि वे वामिका की तस्वीरें न क्लीक करें. हालाँकि अनुष्का को इस तरह से बेटी को ढककर रखने पर बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा लेकिन उन्होंने वामिका की तस्वीर अब तक सामने नहीं आने दिया है.