Close

अनुभव सिन्हा के बाद अब कार्तिक आर्यन को मिला स्क्रीनराइटर अपूर्व असरानी का समर्थन, कहा- एक साल पहले सुशांत के साथ भी यही हुआ था! (After Anubhav Sinha, Screenwriter Apurva Asrani Supports Kartik Aaryan, Recalls His Blog On Sushant Singh Rajput)

जबसे कार्तिक आर्यन को करन जौहर की दोस्ताना 2 से रातों-रात बाहर के दिया गया तभी से कार्तिक को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, उसके बाद कार्तिक को लगातार फ़िल्मों से बाहर किया जा रहा है. हाल ही में कार्तिक को शाहरुख़ की फ़िल्म फ्रैडी से भी बाहर कर दिया गया है. और तो और इसके बाद ये भी खबरें आई की उन्हें फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म से भी बाहर कर दिया गया है, लेकिन मेकर्स ने इस खबर को महज़ अफवाह बताया.

Kartik Aaryan

इसी बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कार्तिक को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था- जब प्रोड्यूसर्स एक्टर्स को ड्रॉप कर देते हैं या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है, तों वे इस पर बात नहीं करते हैं. ये हर वक्त होता है. कार्त‍िक आर्यन के ख‍िलाफ ये कैंपेन मुझे अनुचित और अन्याय लग रहा है. मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं.

Anubhav Sinha

अनुभव सिन्हा के बाद अब स्क्रीनराइटर और फ़िल्म एडिटर अपूर्व असरानी भी कार्तिक के समर्थन में आए हैं. उन्होंने अनुभव सिन्हा के ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए लिखा है- मैं अनुभव सिन्हा का सम्मान करता हूं कि उन्होंने कार्त‍िक आर्यन के ख‍िलाफ चल रहे मामले को पुख़्ता तौर पर एक कैंपेन पर बोला. एक साल पहले मैंने सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किए जाने पर भी ब्लॉग लिखा था. और इस वजह से कई पत्रकारों द्वारा मैं ब्लैकलिस्टेड हूं, पर मुझे लगता है कि कुछ बदलाव अच्छाई के लिए हो रहा है.

https://twitter.com/apurvasrani/status/1400796775246548997?s=21
Apurva Asrani

बता दें कि अपूर्व ने सुशांत की मौत के बाद ब्लॉग में लिखा था कि सुशांत को किस तरह से परेशान किया जा रहा था और वो किस मानसिक दौर से गुजर रहे थे. अपूर्व ने तब ये भी कहा था कि वो ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रहे बल्कि वो सुशांत को जानते हैं. सुशांत की इमेज ख़राब करने के लिए कैम्पेन चलाया गया तो ज़ाहिर है उसका असर बाक़ी दूसरे कामों पर भी नज़र आएगा.

Sushant Singh Rajput

अब देखते हैं कि कार्तिक का बॉलीवुड में भविष्य कौन सी दिशा लेता है और कौन कौन उनके समर्थन में आते हैं.

Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

यह भी पढ़ें: SHOCKING! ‘नागिन 3’ फेम एक्टर पर्ल वी पूरी रेप और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला (SHOCKING! ‘Naagin 3: actor Pearl V Puri arrested for alleged rape charges)

Share this article