Close

फनी अंदाज़ में शेयर की अपारशक्ति खुराना-आकृति ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़, एक्टर ने कहा, ‘लॉकडाउन में…’ (Aparshakti Khurana-Aakriti Announces Pregnancy With Funny Post)

अपारशक्ति ने हाल ही में इंस्टग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी एक खुशखबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वे और उनकी पत्नी आकृति जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जिसके बाद से कपल को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों सेलेब्स का तांता लग गया है.

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी आकृति आहूजा जल्द ही अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने इस खुशखबर की जानकारी कल गुरुवार को देर रात सोशल मीडिया पर एक फनी पोस्ट शेयर करके दी. 

अपारशक्ति और आकृति ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंसी शूट की बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए यह घोषणा की है कि बहुत जल्द ही वे पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आकृति अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं और अपारशक्ति खुराना उन्हें किस कर रहे हैं. इस मनमोहक तस्वीर को शेयर करते हुए अपारशक्ति ने कैप्शन लिखा, "लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया, हमने सोचा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं. #preggeralert.”

Aparshakti Khurana

एक्टर द्वारा इस गुड न्यूज़ को शेयर करने के बाद फैंस भी इस खबर से बहुत खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं, साथ ही कपल के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने उन्हें अभी से बधाइयां और मुबारकबाद देनी शुरू कर दी. कपल को मुबारकबाद देने वाले सेलेब्स में सबसे पहले एक्टर कार्तिक आर्यन थे. कार्तिक आर्यन ने लिखा, 'बधाई हो". उनके अलावा सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, श्रेया धान, जारा खान, प्रियांक शर्मा, एकता कौल समेत टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं.

Aparshakti Khurana

एकता कॉल ने कमेंट किया, 'अरे वाह! कॉन्ग्रेचुलेशन..." वहीँ श्रेया धन्वन्तरी और प्रियांक शर्मा ने भी लिखा, 'बधाई'. द फैमिली मैन फेम शारिब हाश्मी ने भी इस खुशखबर पर कमेंट किया है, "अरे, मुबारक हो आप दोनों को', सनी सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा सहित अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट सेक्शन में अपने कमेंट लिखकर बधाइयां दी हैं.

आकृति ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करने वाली इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "इस बेबी बूमर जेनरेशन को जोड़ने के लिए अपना काम कर रही हूं :) #PreggerAlert"

Aparshakti Khurana

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने आकृति की पोस्ट  पर कमेंट किया, 'आप दोनों को बहुत बधाई हो... यह बहुत अच्छी खबर है परी, आकृति... बहुत सारा प्यार!" एक्ट्रेस हुमा खुरेशी ने भी कमेंट बॉक्स में अनगिनत हार्ट वाले इमोजी बनाकर कपल को बधाई दी.  नीति मोहन ने लिखा, 'उफ्फ्फ्फ़ मैजिकल बच्चा आने वाला है..."

Aparshakti Khurana

अपारशक्ति खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अपारशक्ति पिछली बार कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा की डांस ड्रामा फिल्म ' स्ट्रीट डांसर' में नज़र आए थे. इस फिल्म में लीड रोल  में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर थे. अपारशक्ति की लीड रोल वाली फर्स्ट सोलो फिल्म 'हेलमेट' रिलीज़ होने को तैयार है, जिसमें उनकी को-स्टार प्रनुतन बहल है. फिल्म का निर्देशन अतराम रमानी कर रहे हैं. बता दें कि अपारशक्ति और आकृति सितंबर 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. पहली बार दोनों की मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी.

और भी पढ़ें:श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम… (Shreya Ghoshal Shares The First Picture Of Her Newborn, Reveals The Name Of Her Baby Boy)

 

Share this article