Close

सुशांत सिंह राजपूत को था जानवरों और पंछियों से बेहद प्यार, ये तस्वीरें बयां करती हैं कि इस एक्टर के मन में बेज़ुबानों के लिए थी कितनी कोमल भावनाएं! (Sushant’s Love For Animal & Birds: Sushant Singh Rajput Was A Total Animal Lover, See Pics)

जून 2020 की वो 14 तारीख़ जिस दिन आई एक खबर ने पूरे देश, पूरे बॉलीवुड, पूरी मीडिया और यहां तक कि राजनीति को भी हिलाकर रख दिया था, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर! पहले कहा गया था कि ये आत्महत्या है लेकिन फिर इसमें साज़िश की बू आने लगी, कई लोगों पर इल्ज़ाम लगे और कइयों से सवालात हुए. शक के घेरे में अब भी कई लोग हैं लेकिन तमाम तहक़ीक़ात के बाद भी सुशांत की मौत एक राज़ ही बनी हुई है.

सुशांत की मौत के राज़ से पर्दा कब उठता है इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता लेकिन उनकी मौत के बाद कई चीज़ें सामने आई, जैसे- किसी ने कहा वो डिप्रेशन में थे, किसी ने कहा ड्रग्स लेते थे, लेकिन इन सबके बावजूद देश के लोगों में इस एक्टर के लिए प्यार दिन ब दिन बढ़ता ही गया क्योंकि लोग जानते हैं कि इस एक्टर में न सिर्फ़ बेहद टैलेंट था बल्कि इसके मन में बाल सुलभ कोमल भावनाएं भी थीं.सुशांत बेहद इंटेलिजेंट थे, उन्हें चांद-सितारों को देखना बेहद पसंद था और वो नेचर प्रेमी भी थे. इन सबके अलावा वो वो थे ऐनिमल और बर्ड लवर!

उन्हें जानवरों और पंछियों से, कुल मिलाकर सभी बेज़ुबानों से था बेहद लगाव. उनकी कई ऐसी तस्वीरें उनकी मौत के बाद सामने आई जिन्हें देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि सुशांत का मन इन बेज़ुबानों के लिए कितना प्यार से भरा था.

Sushant Singh Rajput

सुशांत की मौत की खबर के बाद एक और खबर तेज़ी से फैली थी कि उनके पेट डॉग जिसका नाम फज था वो बेहद ग़मगीन है सुशांत कि मौत के बाद. उसने खाना पीना छोड़ दिया था और वो सुशांत की तस्वीर के सामने उदास होकर बैठा रहता है…

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

इसके बाद ये भी खबर सुनाई दी कि फज लापता है या उसकी मौत हो गई लेकिन बाद में पता चला कि उसको सुशांत का परिवार अपने साथ ले गया था जहां वो धीरे-धीरे सुशांत की फ़ैमिली के साथ घुल-मिल रहा था. सुशांत की बहन ने उनके पिता के साथ फज की ये तस्वीर शेयर कर खबर दी थी कि फज बिल्कुल ठीक है.

Sushant Singh Rajput's Father

सुशांत और फज की यारी बहुत प्यारी थी…

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

लेकिन सुशांत सिर्फ़ फज और डॉग से ही प्यार नहीं करते थे उनको बिल्लियों और स्ट्रीट डॉग व स्ट्रे कैट्स से भी उतना ही लगाव था…

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

सुशांत को जानवरों के अलावा पंछियों से भी बेहद लगाव था…

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

सुशांत और अंकिता भी एक साथ अपने पेट्स को प्यार करते अक्सर नज़र आते थे…

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

बात करें सुशांत केस की तो एनसीबी ने चार्जशीट फ़ाइल की है जिसमें रिया समेत कइयों के नाम हैं, इससे पहले भी ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के बड़े-बड़े नामों को तलब किया जा चुका है, देखते हैं ये मामला अब क्या मोड़ लेगा.

लेकिन इस टैलेंटेड एक्टर की इस तरह मौत से अभी तक लोग उबरे नहीं हैं, एक साल के बाद भी अभी तक लोग न्याय के इंतज़ार में है! उनके साथ न्याय हो यही सच्ची श्रधांजलि होगी उन्हें!

यह भी पढ़ें: टीवी के इन सेलेब्स की हो गई थी सगाई, लेकिन शादी के बंधन में बंधन से पहले खत्म कर लिया रिश्ता (These TV Celebs Got Engaged, But Ended Their Relationship Before Getting Married)

Share this article