Close

सलमान का ‘बीइंग इन टच’ ऐप (Salman’s Being in touch app)

सबके दिलों पर राज करनेवाले सल्लू मियां ने अपने फैंस को अपने बर्थडे पर दिया एक ख़ास तोहफ़ा. जी हां, तोहफ़ा है, सलमान ख़ान का ऐप, जिसका नाम है, बीइंग इन टच. इस ऐप के ज़रिए उनके फैंस को उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की पल-पल की ख़बर मिलती रहेगी. इस ऐप को लॉन्च करते व़क्त सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया. https://www.instagram.com/p/BOXaWzjjpAi/?taken-by=beingsalmankhan   बीइंग इन टच में क्या मिलेगा फैंस को? - इस ऐप के ज़रिए फैंस को सलमान की सभी एक्टीविटीज़ के बारे में पता चलता रहेगा. सलमान के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के पल-पल के अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे. - इस ऐप में सलमान के अनदेखे फोटोग्राफ्स से लेकर, उनके लाइव वीडियोज़ आदि देखने को मिलेंगे. - ख़ास फैंस के लिए सलमान इसमें कुछ वीडियोज़ और फोटोज़ भी शेयर करेंगे. - तो जो भी सलमान के फैन हैं, वो गूगल प्ले स्टोर में जाकर अपने स्टार से और क़रीब से जुड़ सकते हैं.

Share this article