Close

रईस की सुनो! नए साल पर शाहरुख खान का ख़ास मैसेज (Shahrukh Khan has a special Message for all party lovers this new year’s Eve)

शराब पीके गाड़ी मत चलाना... ये चेतावनी दे रहे हैं रईस शाहरुख खान. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, '' नए साल पर स्मार्ट बनें, स्टुपिड नहीं. शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.'' शाहरुख का ये अंदाज़ काफ़ी पसंद किया जा रहा है. शाहरुख वीडियो में कह रहे हैं, ''पार्टी का माहौल, ख़ूब पार्टी करो. मजनू बनके लैला के साथ नाचो. लेकिन शराब पीके गाड़ी मत चलाना.'' https://www.instagram.com/p/BOjThifh9D-/?taken-by=iamsrk न्यू ईयर की शाम या रात को ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से कई एक्सिडेंट्स होते हैं. ऐसे में रईस का ये मैसेज उनके लिए देखना ज़रूरी है, जो शराब पीके गाड़ी चलाते हैं. हम भी शाहरुख खान के साथ सभी को यही कहना चाहेंगे कि This New year Be smart not stupid...शराब पीकर गाडी न चलाएं.

- प्रियंका सिंह

Share this article