टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक सिंघानिया का किरदार निभा कर फेमस हुए करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया है. करण मेहरा की पत्नी और एक्ट्रेस निशा रावल ने उनपर उनके खिलाफ गोरेगाव इलाके के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराइ थी जिसके बाद करण मेहरा को हिरासत में लिया गया है.
बात करें निशा रावल और करण मेहरा की तो पिछले दोनों की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की ख़बरें आईं थीं लेकिन निशा ने इन खबरों के सिरे से ख़ारिज कर दिया था. निशा ने कहा था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है। निशा और करण साल 2012 में शादी की थी. उन्हें इस शादी से एक बेटा भी है. बेटे का नाम कविश है.
निशा रावल और करण मेहरा की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी. निशा ने करण पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया है.
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में करण मेहरा ने 7 साल तक नैतिक सिंघानिया का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो में एक सभ्य और परफेक्ट हसबैंड का किरदार निभा चुके करण असल जिंदगी में इस तरह गिरफ्तार होंगे इसकी कल्पना भी उनके फैंस ने नहीं की होगी.
बात करें करण मेहरा के काम की तो या रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा करण मेहरा ने बिग बॉस 10 में भी हिस्सा लिया था इसके अलावा करण नच बलिए 5 में भी नज़र आ चुके हैं. निशा रावल ने शादी मुबारक,केसर और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की सीरियल्स में काम किया है.सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब इस आइडल कपल के रिश्तों के बीच दरार आ चुकी है.