टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे. फैंस को उनकी बेटी की झलक देखने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. अपने इंस्टाग्राम के क्वेशन-आंसर सेशन के समय एक फैंस के सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने यह बयान ज़ारी किया.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बीते शनिवार को इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान फैंस के सवालों का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि वे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी बेबी गर्ल वामिका की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेंगे.
एक फैन ने विराट कोहली से सवाल किया, 'वामिका के नाम का क्या मतलब है और वह कैसी है? प्लीज, क्या हम उसकी एक झलक देख सकते हैं?
विराट ने बेटी के नाम का मतलब बताते हुए कहा, ' हिंदू देवी दुर्गा का ही एक और नाम है वामिका.' उसके बाद विराट ने फैंस के इस सवाल को कि वे सोशल मीडिया पर क्यों नहीं अपनी बेटी का चेहरा दिखाना चाहते हैं, का जवाब देते हुए कहा- कपल के तौर पर हमने ये तय किया है कि हम अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे. जब तक कि उसको खुद यह बात समझ में नहीं आती की, आखिर सोशल मीडिया क्या चीज़ है? और जब खुद वह खुद इस प्लेटफॉर्म पर दिखने में कम्फर्टेबल फील नहीं करती, तब तक हम उसकी कोई तस्वीर या वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इसी साल 11 जनवरी को बेबी गर्ल वामिका के पेरेंट्स बने थे.कपल ने बेटी वामिका के जन्म के दौरान ही पैपराजियों से गुजारिश की थी कि वो वामिका की कोई तस्वीर क्लिक ना करें.
इस से पहले विराट कोहली ने पैरेंटहुड का अनुभव शेयर करते बताया था, ' अब ज़िंदगी बदल गई'. अपने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए एक वीडियो में विराट ने कहा, 'अब लाइफ बदल रही है. यह बिलकुल अलग जुड़ाव है जिसका अनुभव हम दोनों को पहले कभी फील नहीं हुआ. सिर्फ अपने बच्चे को मुस्कुराते हुए देखने के अनुभव को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं इसे व्यक्त नहीं कर सकता कि यह अनुभव अंदर से कैसा लगता है। यह बहुत ही अमेज़िंग पीरियड है.'