Close

अक्षय कुमार की बेटी नितारा ने ऐसे किया मम्मी ट्विंकल खन्ना का मेकअप, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कहा ये… (Twinkle Khanna Gets Makeover From Daughter Nitara, Says She Has No Future As A Makeup Artist)

खिलाड़ी अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा ने जब मम्मी का मेकअप, किया, तो अभिनेत्री ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा ये…

Twinkle Khanna

लॉकडाउन में बच्चों को बिज़ी रखना पैरेंट्स के लिए एक एक्स्ट्रा काम हो गया है और ये ज़िम्मेदारी बॉलीवुड स्टार्स बखूबी निभा रहे हैं.

Twinkle Khanna's Daughter Nitara

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.

Twinkle Khanna's Daughter Nitara

खिलाड़ी अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी इस समय अपनी बेटी नितारा के साथ काफी समय बिता रही हैं.

Twinkle Khanna's Daughter Nitara

ऐसे में ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फनी फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उनका ये मेकअप उनकी बेटी नितारा ने किया है.

Twinkle Khanna's Daughter Nitara

ट्विंकल खन्ना की ये तस्वीर इतनी फनी है कि इसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. ख़ास बात ये है कि ट्विंकल खन्ना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत बनीं मस्तानी, मुंबई की सड़कों पर ढूंढ़ रही हैं अपने बाजीराव को, नच बलिए शो के बारे में कहा ये… (Rakhi Sawant In Mastani Look Spotted At Lokhandwala In Mumbai, Says She Is Unable To Meet Husband Ritesh)

Twinkle Khanna's Daughter Nitara

ट्विंकल खन्ना ने अपनी इस मजेदार मेकओवर वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, 'एक और दिन.. एक और मेकओवर! मैं सजा के भी मजे लेती हूं और बतौर मेकअप आर्टिस्ट नन्हीं का कोई भविष्य नहीं है.' ट्विंकल खन्ना की ये क्यूट तस्वीर उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रही है और वो उनकी इस तस्वीर पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.

आपको ट्विंकल खन्ना की ये तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article