Close

‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के सेट पर बड़ी गर्मजोशी से हुआ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का वेलकम, बतौर स्पेशल गेस्ट सुनील शेट्टी भी पहुंचे (Actress Shilpa Shetty Gets Grand Welcome On ‘Super Dancer Chapter-4’, Suniel Shetty Arrives As A Special Guest)

रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-4'  की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फाइनली शो में वापसी ही रही है. इस वीकेंड में प्रसारित होनेवाले एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी का बड़ा गर्मजोशी से वेलकम किया जाएगा.

सोनी टीवी के रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-4' की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की शो में एक बार फिर से वापसी हो रही है. हाल ही में शूट हुए नए एपिसोड में एक्ट्रेस नज़र आएंगी, जो कि इस वीकेंड सोनी टीवी पर प्रसारित होनेवाला है. इस अपकमिंग एपिसोड में बतौर स्पेशल गेस्ट सुनील शेट्टी भी दिखाई देंगे. बता दें कि कुछ समय से शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो से दूर थीं.

Shilpa Shetty

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था. जिसकी वजह से शिल्पा शेट्टी ने अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लिया था. हालांकि अब उनके पति और पूरा परिवार कोरोना की जंग जीत चुके हैं. कोरोना से रिकवर होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अपने पूरे घर को सैनिटाइज़ कराया था. और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.   

Shilpa Shetty and Suniel Shetty

शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर-4' के तीन जजों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने इसी महीने के आरंभ में अपने फैंस को बताया था कि  उनके पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चे- विआन और समीशा कोरोना संक्रमित हैं. उनकी COVID-19 रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई हैं.  इसलिए वे शो से ब्रेक ले रही हैं. उनकी अनुपस्थिति में शो को मलाइका अरोरा जज करेंगी.

बड़ी गर्मजोशी के साथ 'सुपर डांसर चैप्टर-4' के कंटेस्टेंट्स करेंगे जज शिल्पा शेट्टी का  वेलकम

Shilpa Shetty

करीबन 3 सप्ताह के बाद शिल्पा शेट्टी 'सुपर डांसर चैप्टर-4' में वापसी कर रही हैं. उनके वापस आने की ख़ुशी में डांस रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स एक्ट्रेस का ग्रैंड वेलकम करेंगे. यह ग्रैंड वेलकम उनकी वापसी के सम्मान में किया जा रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने परफॉरमेंस के जरिए बताएंगे कि उन्होंने अपनी जज शिल्पा शेट्टी को कितना याद किया.

शिल्पा शेट्टी  के साथ सुनील शेट्टी भी नज़र आएंगे

Shilpa Shetty and Suniel Shetty

शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस अपकमिंग शो में प्रतियोगी सुनील शेट्टी की फिल्म के पॉप्युलर  गानों पर परफॉर्म करेंगे. इतना ही नहीं, ऑडियंस को अपकमिंग एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी का शानदार डांस देखने को मिलेगा.

Shilpa Shetty and Suniel Shetty

सुपर डांसर के मंच पर फिल्म 'धड़कन' का जादू बिखेरते हुए दिखाई देंगे. सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी 'धड़कन', जो कि साल 2000. में  रिलीज़  हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में थे.

और भी पढ़ें; करीना कपूर ने बोल्ड अंदाज़ में कुणाल खेमू और करण जौहर को बर्थडे विश किया, देखें तस्वीरें… (Happy Birthday To Kunal Kemmu & Karan Johar…)

Share this article