Close

कोरोना से ठीक होने के बाद दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज़,साड़ी में शेयर कीं तस्वीरें (Rubina Dilaik Dives in to Sunday with ‘Positivity’ in Hot Saree Pics)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हमेशा अपनी अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. फिर चाहे बिग बॉस 14 में उनका 'बॉस लेडी' वाला स्टाइल हो या फिर उनकी मासूमियत से भरी खूबसूरती. कोविड से रिकवरी के बाद फिर कातिलाना अंदाज़ में रुबीना ने अपने फैंस के लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में गजब की खूबसूरत दिख रही हैं रुबीना दिलैक।

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

गुलाबी और सफ़ेद रंग के कॉम्बिनेशन वाली इस साड़ी में वाकई रुबीना गुलाबी खूबसूरती बिखेर रही हैं.उनके फैंस भी उनकी इस अदा पर फ़िदा हो गए हैं.आपको बता दें कि रुबीना कुछ दिनों पहले कोविड पॉजिटिव हो गयीं थीं. और अपनी माँ के घर पर बहन ज्योतिका के साथ ही कारण्टीन थीं। लेकिन कोरोना से रिकवरी के बाद रुबीना काफी खुश हैं। इस मुश्किल घड़ी में परिवार द्वारा अच्छी तरह से ख्याल रखे जाने पर रुबीना ने परिवार के साथ अपनी खास तस्वीरें भी शेयर की थी.

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक तरफ रुबीना कोरोना से जूझ वहीँ उन्हें अपने पति अभिनव शुक्ला से मिले भी काफी समय बीत चुका है. अभिनव फ़िलहाल रुबीना से दूर केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रहे हैं. रुबीना दिलैक के कोरोना के कारण अभिनव उनसे मिल भी नहीं पाए. इसलिए रुबीना अब अभिनव को मिस कर रही हैं। हालाँकि कोरोना से ठीक होने के बाद रुबीना काफी खुश हैं और नए नए नदाज़ में अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को भी खुश कर रहीं हैं.

Share this article