Close

इंडियन आइडल 12: पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी की खुली पोल, शो के होस्ट आदित्य नारायण ने किया ये खुलासा (Indian Idol 12 Host Aditya Narayan Reveals Love Story Of Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal Is Fake)

इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी की सच्चाई क्या है? शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इन दोनों पार्टिसिपेंट की लव स्टोरी का खुलासा किया है.

Aditya Narayan

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ये सीज़न बहुत पॉपुलर हो गया है और इस शो के पार्टिसिपेंट्स भी काफी मशहूर हो गए हैं. टीवी के रियलिटी शोज़ दर्शकों के दिल के करीब इसलिए भी होते हैं, क्योंकि दर्शक शो की सभी घटनाओं को सच मानकर उनसे जुड़ जाते हैं, लेकिन रियलिटी शोज़ की सारी बातें सच नहीं होतीं. रियलिटी शोज़ में कुछ घटनाओं को शो को हिट बनाने के लिए जानबूझकर जोड़ा जाता है, ताकि शो की टीआरपी बढ़ाई जा सके.

Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal

इंडियन आइडल 12 में कुछ ऐसा ही हो रहा है. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के दो कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी दिखाई जा रही है. शो में दोनों के बारे में कमेंट्स किए जाते हैं, दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस को जान बूझकर दिखाया जाता है, जबकि ये सच नहीं है. हाल ही में इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी का सच बताया.

Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal

आदित्य नारायण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि शो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए दिखाई जाती है, इन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल सेट पर सब लोग खूब मस्ती करते हैं और ऐसा मस्ती में दिखाया जाता है. पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के बीच कुछ भी नहीं है.

यह भी पढ़ें: इंडियन आइडल-12 के सेट पर जया प्रदा ने ऐसे किया दिवंगत श्रीदेवी को याद, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के बारे में किया ये खुलासा… (Indian Idol 12: Jaya Prada Recalls Sridevi, Actress Reveals Shocking Facts About Amitabh Bachchan, Shatrughan Sinha And Dharmendra)

Pawandeep Rajan And Arunita Kanjilal

इंडियन आइडल 12 के दोनों केंडिडेट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल बहुत ही टैलेंटेड हैं. दोनों की आवाज़ के लाखों दर्शक दीवाने हैं.

पवनदीप राजन तो गाने के साथ ही हर तरह के इंस्टूमेंट्स भी बजा लेते हैं, उनके इस हुनर के कारण उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan

शो में आए गेस्ट भी पवनदीप राजन की आवाज़ की बहुत तारीफ़ करते हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया तो खुद को पवनदीप राजन का सबसे बड़ा फैन बताते हैं.

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने अपने होमटाउन उत्तराखंड से शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें और सबके लिए की ये प्रार्थना, देखें नेहा का न्यू लुक (Neha Kakkar Shares Her Beautiful Pictures From Uttarakhand And Says Humara Uttarakhand Sabse Sundar, View Pics)

Pawandeep Rajan
Pawandeep Rajan

बता दें कि इंडियन आइडल में खुद आदित्य नारायण की झूठी लव स्टोरी भी बनाई गई थी. तब शो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की झूठी लव स्टोरी बताई गई थी. लेकिन जब नेहा कक्क्ड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली और आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की, तब सच्चाई लोगों के सामने आई. रियलिटी शोज़ में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ऐसी घटनाएं जान बूझकर जोड़ी जाती हैं.

Aditya Narayan

जहां तक इंडियन आइडल 12 के नए एपिसोड की बात है, तो इस बार संगीतकार श्रवण कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए शो में उनके गीतों को प्रस्तुत किया जा रहा है. इस बार इंडियन आइडल 12 में मेहमान बनकर अनुराधा पौड़वाल, कुमार शानू और रूप कुमार राठौड़ आए हैं. शो में श्रवण कुमार के गीतों ने खूबसूरत समा बांध दिया है.

Share this article