इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी की सच्चाई क्या है? शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इन दोनों पार्टिसिपेंट की लव स्टोरी का खुलासा किया है.
रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का ये सीज़न बहुत पॉपुलर हो गया है और इस शो के पार्टिसिपेंट्स भी काफी मशहूर हो गए हैं. टीवी के रियलिटी शोज़ दर्शकों के दिल के करीब इसलिए भी होते हैं, क्योंकि दर्शक शो की सभी घटनाओं को सच मानकर उनसे जुड़ जाते हैं, लेकिन रियलिटी शोज़ की सारी बातें सच नहीं होतीं. रियलिटी शोज़ में कुछ घटनाओं को शो को हिट बनाने के लिए जानबूझकर जोड़ा जाता है, ताकि शो की टीआरपी बढ़ाई जा सके.
इंडियन आइडल 12 में कुछ ऐसा ही हो रहा है. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के दो कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी दिखाई जा रही है. शो में दोनों के बारे में कमेंट्स किए जाते हैं, दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस को जान बूझकर दिखाया जाता है, जबकि ये सच नहीं है. हाल ही में इंडियन आइडल 12 के होस्ट आदित्य नारायण ने पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की झूठी लव स्टोरी का सच बताया.
आदित्य नारायण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि शो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल की लव स्टोरी सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए दिखाई जाती है, इन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल सेट पर सब लोग खूब मस्ती करते हैं और ऐसा मस्ती में दिखाया जाता है. पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल के बीच कुछ भी नहीं है.
इंडियन आइडल 12 के दोनों केंडिडेट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजिलाल बहुत ही टैलेंटेड हैं. दोनों की आवाज़ के लाखों दर्शक दीवाने हैं.
पवनदीप राजन तो गाने के साथ ही हर तरह के इंस्टूमेंट्स भी बजा लेते हैं, उनके इस हुनर के कारण उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
शो में आए गेस्ट भी पवनदीप राजन की आवाज़ की बहुत तारीफ़ करते हैं. शो के जज हिमेश रेशमिया तो खुद को पवनदीप राजन का सबसे बड़ा फैन बताते हैं.
बता दें कि इंडियन आइडल में खुद आदित्य नारायण की झूठी लव स्टोरी भी बनाई गई थी. तब शो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की झूठी लव स्टोरी बताई गई थी. लेकिन जब नेहा कक्क्ड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली और आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की, तब सच्चाई लोगों के सामने आई. रियलिटी शोज़ में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ऐसी घटनाएं जान बूझकर जोड़ी जाती हैं.
जहां तक इंडियन आइडल 12 के नए एपिसोड की बात है, तो इस बार संगीतकार श्रवण कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए शो में उनके गीतों को प्रस्तुत किया जा रहा है. इस बार इंडियन आइडल 12 में मेहमान बनकर अनुराधा पौड़वाल, कुमार शानू और रूप कुमार राठौड़ आए हैं. शो में श्रवण कुमार के गीतों ने खूबसूरत समा बांध दिया है.