Close

बर्थडे स्पेशल: सुपर टैलेंटेड सुगंधा मिश्रा को पति संकेत ने इस मज़ेदार अंदाज़ में किया बर्थडे विश! (HBD: Sanket Bhosale Has A Funniest & Most Hilarious Birthday Wish For Wife Sugandha Mishra)

सुगंधा मिश्रा आज यानी 23 मई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं और शादी के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है जिसे वो सेलिब्रेट कर रही हैं पति संकेत भोंसले के साथ.

सुगंधा के बारे में जैसा हम जानते ही हैं कि वो हैं सुपर टैलेंटेड. वो ना सिर्फ़ बेहतरीन कमेडियन हैं बल्कि बहुत ही अच्छी सिंगर और मिमिक्रि आर्टिस्ट भी हैं. लता मंगेशकर और कंगना की नक़ल तो इतनी अच्छी उतारती हैं कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाते.

Sugandha Mishra

सुपर टैलेंटेड सुगंधा के पति भी उतने ही टैलेंटेड हैं और इसीलिए ये दोनों जो भी करते हैं उसमें हंसने हंसाने का पूरा इंतज़ाम रहता है. सुगंधा के बर्थडे पर संकेत ने भी कुछ ख़ास अंदाज़ में उन्हें विश किया जिसकी पिक्चर्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

Sanket Bhosale and Sugandha Mishra

तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह संकेत की पीठ पर सुगंधा मज़े से बैठी हैं और संकेत पुशअप्स करते दिख रहे हैं. संकेत ने कैप्शन दिया है कि मेरी ज़िंदगी की डायरेक्टर मेरी वाइफ़ सुगंधा मिश्रा को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. तस्वीर में सुगंधा भी संकेत को इन्स्ट्रक्शन देती नज़र आ रही हैं.

Sanket Bhosale and Sugandha Mishra

फैंस को भी ये अंदाज़ काफ़ी भा रहा है और वो भी इन तस्वीरों के मज़े लेते हुए मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई सुगंधा को लकी कह रहा है तो कोई बोल रहा है कि देखो पत्नी का डर!

Sanket Bhosale and Sugandha Mishra
Sanket Bhosale and Sugandha Mishra
Sanket Bhosale and Sugandha Mishra
Sanket Bhosale and Sugandha Mishra

बात सुगंधा की करें तो वो खबरों में तब ज़्यादा आई थीं जब कपिल शर्मा शो को उन्होंने छोड़ने का फ़ैसला लिया था. सुनील ग्रोवर के साथ कपिल का जो झगड़ा हुआ था उसके बाद काफ़ी लोगों में शो छोड़ दिया था. तब सुगंधा ने कहा था कि अब शो का नया फ़ॉर्मैट होगा तो इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया. संकेत भी उनके साथ उस शो को छोड़ चुके थे. जबकि संकेत भी काफ़ी अच्छे मिमिक्रि आर्टिस्ट हैं और संजय दत्त व सुनिल शेट्टी की नक़ल के लिए वो काफ़ी पसंद किए जाते हैं. संकेत एक क्वालिफ़ायड डॉक्टर हैं लेकिन उनकी कॉमेड़ी भी काफ़ी दमदार है.

Sanket Bhosale and Sugandha Mishra

कुछ दिन पहले ही संकेत का भी शादी के बाद पहला जन्मदिन सुगंधा ने सेलिब्रेट किया था. दोनों ही समय-समय पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. संकेत और सुगंधा ने 23 एप्रिल को शादी कर ली थी और शादी के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप सुगंधा पर लगे थे और केस दर्ज हुआ था., क्योंकि इनकी शादी में 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे.

Sanket Bhosale and Sugandha Mishra


कम लोग जानते हैं कि सुगंधा एक ट्रेंड सिंगर हैं और उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग ली हुई है इसलिए वो बहुत ही सच्ची सिंगर भी हैं. सुगंधा खुद संगीत घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. सुगंधा ने महज़ चार साल की उम्र से ही संगीत सीखना आरंभ कर दिया था.

Sugandha Mishra

फ़िलहाल सुगंधा अपना जन्मदिन एंजॉय कर रही हैं और हमारी ओर से भी उन्हें शुभकामना!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने इस खूबसूरत फोटो के ज़रिए याद किया दादा-दादी को, शेयर की राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की ये अनदेखी तस्वीर! (Karisma Kapoor Shares Rare & Unseen Picture Of Her Grandparents Dada Raj Kapoor & Dadi Krishna Raj Kapoor)

Share this article