Close

करिश्मा कपूर ने इस खूबसूरत फोटो के ज़रिए याद किया दादा-दादी को, शेयर की राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की ये अनदेखी तस्वीर! (Karisma Kapoor Shares Rare & Unseen Picture Of Her Grandparents Dada Raj Kapoor & Dadi Krishna Raj Kapoor)

करिश्मा कपूर उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड तब छोड़ा था जब वो अपने करियर के पीक पर थीं. लेकिन जिस शादी के लिए उन्होंने करियर छोड़ा वो शादी भी टिक नहीं सकी. करिश्मा ने बॉलीवुड में वापसी की लेकिन वो उतनी दमदार नहीं रही लेकिन करिश्मा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वहां उनके फैंस उनकी स्टाइल और फ़ैशन सेंस के भी दीवाने हैं.

Karisma Kapoor

करिश्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने दादा राज कपूर और दादी कृष्णा राज कपूर की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर ज़ाहिर है ब्लैक एंड वाइट है और ऊपर लिखा है दादा और दादी. साथ ही एक हार्ट का ईमोजी भी डाला है.
फैंस को ये तस्वीर काफ़ी पसंद आ रही है और वो अंदाज़ा लगा रहे हैं कि करिश्मा अपने दादा दादी को ज़रूर मिस कर रही होंगी!

Karisma Kapoor's Dada and Dadi

तस्वीर में राज कपूर और उनकी पत्नी बेहद प्यारे लग रहे हैं…

Karisma Kapoor's Dada and Dadi

बात करिश्मा की करें तो वो अक्सर समय-समय पर throबैक पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. फैंस भी ऐसी अनदेखी और चुनिंदा तस्वीरों को देखने को बेताब रहते हैं…

Karisma Kapoor's Dada and Dadi
करिश्मा की गोद में नन्ही करीना
Karisma Kapoor
ये अंदाज़ अपना अपना के वक़्त की तस्वीर
Karisma Kapoor
ये करिश्मा ने अपनी नब्बे के दशक की तस्वीर पोस्ट की थी

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन के म्यूज़िक डायरेक्टर राम लक्ष्मण का निधन, लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि! (Hum Aapke Hain Koun Music Composer Raam Laxman Passes Away)

Share this article