करिश्मा कपूर उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड तब छोड़ा था जब वो अपने करियर के पीक पर थीं. लेकिन जिस शादी के लिए उन्होंने करियर छोड़ा वो शादी भी टिक नहीं सकी. करिश्मा ने बॉलीवुड में वापसी की लेकिन वो उतनी दमदार नहीं रही लेकिन करिश्मा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वहां उनके फैंस उनकी स्टाइल और फ़ैशन सेंस के भी दीवाने हैं.
करिश्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने दादा राज कपूर और दादी कृष्णा राज कपूर की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर ज़ाहिर है ब्लैक एंड वाइट है और ऊपर लिखा है दादा और दादी. साथ ही एक हार्ट का ईमोजी भी डाला है.
फैंस को ये तस्वीर काफ़ी पसंद आ रही है और वो अंदाज़ा लगा रहे हैं कि करिश्मा अपने दादा दादी को ज़रूर मिस कर रही होंगी!
तस्वीर में राज कपूर और उनकी पत्नी बेहद प्यारे लग रहे हैं…
बात करिश्मा की करें तो वो अक्सर समय-समय पर throबैक पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. फैंस भी ऐसी अनदेखी और चुनिंदा तस्वीरों को देखने को बेताब रहते हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)