Close

‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर दिया कमाल का एक्सप्रेशन, वीडियो देख फैन्स हुए कायल (Munni of ‘Bajrangi Bhaijaan’ gives Wonderful Expression on The Song of Actor Sushant Singh Rajput, Watch Video)

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाकर लोगों के दिलों को जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा अपने लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियोज़ के ज़रिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग है, इसलिए उनकी हर पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो जाती है. इसी कड़ी में हर्षाली का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर कमाल का एक्सप्रेशन देती हुई नज़र आ रही हैं और इस वीडियो को देख फैन्स उनके कायल हो गए हैं.

Harshali Malhotra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Harshali Malhotra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने क्यूट अंदाज़ से फैन्स का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'इक वारी आ भी जा यारा' पर कमाल का एक्सप्रेशन देती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में हर्षाली मल्टी कलर के टॉप में बहुत प्यारी लग रही हैं और अपनी आंखों पर चश्मा लगा रखा है. इस वीडियो के साथ मुन्नी ने कैप्शन लिखा है- 'मैं चश्मिश के रूप में कैसी दिख रही हूं, हालांकि मेरे पास चश्मा नहीं है.'

क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हर्षाली के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को देख फैन्स एक बार फिर से उनके टैलेंट के कायल हो गए हैं. वीडियो पर फैन्स ने अपने कमेंट्स के ज़रिए हर्षाली पर अपना प्यार भी बरसाया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'क्यूटनेस ओवरलोडेड', जबकि एक फैन ने लिखा है- 'भाई यानी सलमान खान के साथ वो अगली फिल्म में कब नज़र आएंगी.'

Harshali Malhotra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Harshali Malhotra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Harshali Malhotra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले हाल ही में हर्षाली ने अपनी क्यूट फोटोज़ शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. तस्वीरों में हर्षाली काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में हर्षाली किसी बीच किनारे हैमॉक पर लेटी हुई नज़र आ रही हैं. वो रेड कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में काफी क्यूट लर रही हैं. पोस्ट के साथ हर्षाली ने कैप्शन लिखा है- 'बेचैनी, चिंता, तनाव ये सभी प्रकार के डर भविष्य के बारे में ज्यादा सोचने पर मजबूर करते हैं, जिसके बारे में अभी सोचने की ज़रूरत नहीं है.'

गौरतलब है कि अपनी तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए सुर्खियां बटोरने वाली हर्षाली का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो सलमान खान की फिल्म 'राधे' के गाने 'सीटी मार' पर जबरदस्त अंदाज़ में डांस करती नज़र आई थीं. हर्षाली के इस डांस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया था. बहरहाल, फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में अपने अभिनय और क्यूटनेस से शोहरत हासिल करने वाली हर्षाली को एक बार फिर फैन्स बड़े पर्दे पर देखने को बेताब नज़र आ रहे हैं.

Share this article