Close

कॉफी विद करण सीजन 5: अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने खेला ‘किस विद अर्जुन’ गेम (Koffee With Karan Season 5: Anushka Sharma And Katrina Kaif Played ‘Kiss With Arjun’ Game)

आज का 'कॉफी विद करण' शो वाकई बहुत दिलचस्प था. आइए, आपको आज के शो का आंखों देखा हाल बताएं. koffee with karan season 5 * करण ने शो के शुरू में ही कहा कि वो आज नर्वस हैं, क्योंकि उनके शो में दो-दो गॉर्जियस और ग्लैमरस लड़कियां आ रही हैं. * करण ने कहा, पहले मैं उनकी तारीफ़ करूंगा, फिर पूछूंगा मुश्किल सवाल. * करण ने कहा कि उन्हें अनुष्का शर्मा को कॉफी विद करण शो में आने के लिए राज़ी करने में एक महीना लग गया और कैटरीना कैफ पिछले दो सीजन से शो में नहीं आयी हैं. * करण के सवाल पर कैटरीना कैफ ने जवाब दिया कि करण के शो में मुश्किल सवालों के जवाब देने से डर लगता है. * कैटरीना कैफ ने सुझाव दिया कि इस शो का काउच छोटा होना चाहिए और करण को थोड़ा और नज़दीक बैठना चाहिए, इससे डर कम लगेगा. koffee with karan season 5 * अनुष्का ने कहा कि मुझे कैटरीना कैफ इसलिए अच्छी लगती है, क्योंकि वो भी मेरी तरह दूसरों के बारे में बातें नहीं करती. वो सच्ची और ट्रांसपेरेंट है. * दोनों ने माना कि 'जब तक है जान' फिल्म में साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा था. * दोनों ने ये भी माना कि वो एंटी शोसल हैं. * कैटरीना कैफ ने कहा कि उनके बारे में गॉसिप की ख़बरें उन्हें डिस्टर्ब करती हैं. * अनुष्का शर्मा ने कहा कि वो ऐसी ख़बरें देखती भी नहीं और पढ़ती भी नहीं. * कैटरीना कैफ ने कहा कि वो किसी और रिलेशन में जाना चाहेंगी या नहीं इस बारे में वो अभी कुछ कह नहीं सकती. * अनुष्का शर्मा ने कहा कि वो एम्बिशियस हैं, लेकिन नंबर गेम में विश्वास नहीं करतीं. * इस पर कैटरीना कैफ ने हँसते हुए कहा कि यदि वो नंबर वन हैं, तो उन्हें नंबर गेम अच्छा लगता है. koffee with karan season 5 * कैटरीना कैफ ने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने 'आई हेट कैटरीना' क्लब बनाया था. * कैटरीना कैफ ने कहा कि अर्जुन कपूर उनके राखी ब्रदर हैं. * फिर अर्जुन कपूर शो में आये और कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने उनके साथ 'किस विद अर्जुन' गेम खेला, ये गेम वाकई बहुत दिलचस्प था. koffee with karan season 5 * अर्जुन कपूर ने कहा कि वो अनुष्का शर्मा के साथ कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन कैटरीना कैफ के साथ कुछ कहने से पहले उन्हें सोचना पड़ता है. - कमला बडोनी   

Share this article