सिंगिंग की दुनिया की 'नागिन' यानि आस्था गिल आजकल कुछ अलग ही कामकाज में बिजी हैं. जी हाँ आस्था गिल फ़िलहाल अपने को -कंटेस्टेंट्स के बाल सवांरने में व्यस्त हैं.सिंगर से हेयर स्टाइलिस्ट बनी आस्था गिल कभी श्वेता तिवारी तो कभी दिव्यांका त्रिपाठी के बाल संवारती नज़र आ रही हैं. सिंगर आस्था के फैंस को उनका ये अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.
सिंगर आस्था गिल फ़िलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं जहाँ आस्था सभी साथी कंटेस्टटेंटस के साथ खूब मस्ती करती हुई भी दिखाई देती हैं.आस्था के मज़ेदार वीडियो और पिक्स उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहे हैं.
सिंगर आस्था गिल ने 'नागिन'' गाने से काफी लोकप्रियता पायी थी उनके इस सुपरहिट गाने को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. फ़िलहाल आस्था केप टाउन में पूरी ताकत के साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में खतरनाक स्टंट्स तो कर ही रही हैं साथ ही फुर्सत के पलों में दोस्तों के साथ मौज और मस्ती भी कर रही हैं.