रोहित शेट्टी का स्टंट शो ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 का आग़ाज़ हो चुका है और हो चुका है उसका पहला एलिमिनेशनभी. केप टाउन में इसकी शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है, हालांकि शो ऑन एयर होगा जुलाई में, पर शो को लेकर अपडेट्स आनेलगी हैं. इससे पहले भी सभी कंटेस्टेंट्स अपने इंस्टाग्राम पर केप टाउन में मस्ती करते हुए पिक्चर्स भी शेयर करते रहे हैंलेकिन अब शो शुरू हो चुका है तो फैंस को जिज्ञासा है कि आख़िर चल क्या रहा है और कौन है वो पहला सेलेब जो सबसे पहले बाहर हुआ.
तो स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो बंदा बिग बॉस का हिस्सा रह चुका है, तो दिमाग़ में निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला या श्वेता तिवारी का नाम आना लाज़िमी है… हम आपको बता दें कि ये कंटेस्टेंट है विशाल आदित्य सिंह. जी हां, विशाल, निक्की तंबोली और अनुष्का सेन बॉटम 3 में थे और इनमें से विशाल को सबसे पहले शो से बाहर होनापड़ा, जबकि विशाल की स्ट्रॉन्ग बिल्ट से तो उनके फैंस को बेहतर करने की उम्मीद ज़रूर थी लेकिन अब उनके फैंस कोनिराश होना पड़ेगा.
जैसाकि सबको पता ही है कि विशाल बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुके हैं और वहां भी उन्होंनेउम्मीद के मुताबिक़ नहीं खेला था. पर मधुरिमा के साथ अपनी अनबन को लेकर ज़रूर सुर्खियाँ बटोरी थीं.
वैसे भी हमने पहले खबर दी थी कि इस बार तय समय से पहले ख़त्म होगा सीज़न और इसके मात्र 12 एपिसोड ही शूटकिए जाएंगे. कोरोना की गाइड लाइंस की वजह से सीज़न को छोटा करना पड़ा, पहले जून तक शूट होना था शो पर अबजल्द से जल्द शूट ख़त्म करके देश लौटने की बात कही जा रही है.
इस सीज़न की चर्चा वैसे भी काफ़ी ज़्यादा हो रही थी क्योंकि इस बात काफ़ी बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बने हैं और वोअलग-अलग वजहों से फ़िलहाल कंट्रोवर्सी का हिस्सा भी हैं, जिसमें श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का झगड़ा सबसे ज़्यादा खबरों में है और माना जा रहा है कि श्वेता को शो बीच में ही छोड़कर देश लौटना होगा क्योंकि मुंबई हाई कोर्ट मेंउनके बच्चे की कस्टडी से सम्बंधित केस की सुनवाई शुरू होनेवाली है.
वहीं निक्की तंबोली भी रोज़ ट्रोल होती हैं क्योंकि अपने भाई की कोविड से मौत के फ़ौरन बाद ही वो शो की शूटिंग करनेचली गई और वहां बिकिनी पहन बीच पर वो एंजॉय करती दिखीं, जिससे लोग उनको बुराभला कहने लगे.
दूसरी तरफ़ दिव्यांका त्रिपाठी अपने ग्रेसफुल साड़ी लुक्स को लेकर काफ़ी वाहवही लूट रही हैं.
सीज़न के छोटा होने और मात्र 12 एपिसोड में सिमट जाने से फैंस काफ़ी निराश हैं लेकिन महामारी के ऐसे दौर में मेकर्स और सरकारें भी किसी की जान और स्वास्थ्य का ख़तरा मोल नहीं ले सकते!
ख़ैर अब एविक्शन का सिलसिला शुरू हो चुका है और अब तो एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन होंगे पर ट्रॉफ़ी कौन लेके जाएगा ये देखना ज़रूर दिलचस्प होगा.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)