इन दिनों श्वेता भले ही ख़तरों के खिलाड़ी में भाग लेने के लिए केप टाउन में हैं लेकिन वो अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर ज़्यादा चर्चा में हैं क्योंकि उनके जाते ही अभिनव कोहली ने यहां हंगामा मचा रखा है कि श्वेता उनके चार साल के बीमार बेटे को अकेले किसी होटेल में छोड़ चली गई, इस पर श्वेता का जवाब भी आया और अब मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. इससे पहले श्वेता फिर से खबरों में तब आई थीं जब उन्होंने 10 किलो वजन कम किया था और उसके बाद धुआंधार ग्लैमरस और बोल्ड फोटो शूट्स कर सबके होश उड़ा दिए थे. 40 की उम्र में ऐसा अंदाज़, कौन कहेगा कि श्वेता की इतनी उम्र हो गई, वो आज भी बेहद यंग और हॉट लगती हैं.
श्वेता की परफ़ेक्ट फ़िगर और फिटनेस का लेटेस्ट सबूत हैं उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें जो वो केप टाउन से शेयर कर रही हैं. वहां भी श्वेता के जलवे बरकरार हैं और वो सुर्खियाँ बटोर रही हैं. पहले उन्होंने वाइट शॉर्ट और ओने शोल्डर ड्रेस में पिक्चर्स शेयर कीं और अब स्ट्राइप्ड क्रॉप टॉप व फ़िटेड जींस में अपने परफ़ेक्ट एब्स और फ़्लैट टमी को फलौंट कर रही हैं. इस तस्वीर की सबसे ख़ास बात ये है कि इसको क्लिक किया है अभिनव शुक्ला ने और श्वेता ने उनको फोटो क्रेडिट भी कैप्शन में दिया है.
श्वेता की ये तस्वीरें फैंस के होश उड़ाने के लिए काफ़ी हैं.
इतना ही नहीं लोगों ने भी इस क्रेडिट को नोटिस किया है और कॉमेंट भी कि किसी ने तो अभिनव को क्रेडिट दिया.
साथ ही फैंस श्वेता के स्लिम और हॉट फ़िगर की तारीफ़ किए बिना भी नहीं रह पा रहे-
इससे पहले भी श्वेता की इस वाइट ड्रेस की तस्वीरों को खूब पसंद किया गया…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)