Close

ऋषि कपूर की डेथ के बाद अकेली क्यों रहती हैं नीतू कपूर, बेटे रणबीर के साथ न रहने की बताई ये वजह (Neetu Kapoor Finally Reveals why she doesn’t live with Ranbir Kapoor and Riddhima)

ऋषि कपूर के निधन को एक साल हो गया है. पति के अचानक चले जाने से नीतू कपूर काफी टूट गई थीं, लेकिन उन्होने जिस तरह खुद को संभाला और जिंदगी में आग बढ़ीं, उसके लिए उनके फैंस उनकी तारीफ करते हैं, लेकिन साथ ही फैंस इस बात को लेकर हैरान-परेशान भी रहते हैं कि बेटे और बेटी के होते हुए नीतू कपूर अपने फ्लैट में अकेली क्यों रहती हैं.

मां नीतू को अकेला छोड़ आलिया के साथ रहने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं रणबीर

Neetu Kapoor with Ranbir Kapoor

बता दें कि नीतू कपूर के बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी दिल्ली में हुई है और वो अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहती हैं, जबकि रणबीर कपूर अपनी मॉम से अलग गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ लिवइन में रहते हैं. हालांकि रणबीर अक्सर अपनी मॉम से मिलने आते हैं, लेकिन इस बात के लिए कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और रणबीर को लोग इस बात के लिए खरी खोटी सुनाते हैं कि मां को अकेले छोड़कर वो गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. यहीं नहीं, रणबीर को इस बात के लिए भी जमकर ट्रोल किया गया था कि पिता की तेरहवीं और बरसी की रस्मों में भी रणबीर मेहमानों की तरह अपनी मां के घर पहुंचे थे.

अकेले रहने का फैसला नीतू ने खुद लिया है

Neetu Kapoor

लेकिन अब नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो अकेली क्यों रहती हैं और पापा की डेथ के बाद रणबीर अपनी मां के फ्लैट में शिफ्ट क्यों नहीं हुए? नीतू कपूर ने बताया कि बच्चों से अलग, अकेले रहने का फैसला उन्होने खुद लिया है. नीतू चाहती हैं कि उनके बच्चे अपनी जिंदगी में बिज़ी रहें. उन्होंने अपने दोनों बच्चों को कह दिया था “मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो...”

'मुझे प्राइवेसी पसंद है'

Neetu Kapoor with Ranbir Kapoor

नीतू ने बताया कि ऋषि जी की डेथ के बाद बेटी रिद्धिमा उनके साथ मुंबई में रह रही थीं, लेकिन नीतू चाहती थीं कि रिद्धिमा वापस अपने ससुराल दिल्ली चली जाएं. नीतू ने कहा “जब रिद्धिमा लॉकडाउन के दौरान मेरे साथ रह रही थी, तब एक साल तक मैं काफी स्ट्रेस में रही, क्योंकि वो वापस जा ही नहीं रही थी. मैं रिद्धिमा को बार-बार कहती रहती थी, कि प्लीज जाओ, भरत अकेले हैं. मैं सच मे चाह रही थी कि वो दिल्ली लौट जाए, क्योंकि मुझे प्राइवेसी पसंद है. मुझे अकेले रहना ही पसंद है. ”

बच्चों से दूर रहने की आदत है

Neetu Kapoor with Ranbir Kapoor

नीतू कपूर ने बताया कि उन्हें बच्चों से दूर अकेले रहने की आदत तभी से हो गई थी, जब उनके बच्चे विदेश में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे. “जब रिद्धिमा पढ़ाई के लिए लंदन जा रही थी, तब मैं खूब रोई थी. जब भी कोई उससे मिलने आता, मैं रोना शुरू कर देती थी, लेकिन जब बाद में रणबीर एजुकेशन के लिए विदेश गए तब मुझे बिल्कुल रोना नहीं आया. रणबीर ने लगता था कि मैं उससे प्यार नहीं करती हूं, लेकिन ऐसा नहीं था. तब तक मुझे बच्चों से दूर रहने की, उस जीवन की आदत हो गई थी. उस अकेलेपन ने ही मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया और मुझे एहसास कराया कि मैं अकेली ही ठीक हूं.”

नीतू चाहती हैं बच्चे भले ही रोज़ न मिलें, पर कनेक्टेड रहें

Neetu Kapoor with Alia Bhatt

नीतू कहती हैं कि बच्चों की अपनी लाइफ है. "मैं बहुत खुश होती हूं जब वो मेरे पास आते हैं, पर साथ ही चाहती हूं कि वो अपने-अपने घरों को वापस चले जाएं और सैटल हो जाएं." नीतू ने अपने बच्चों पर साथ में रहने की कंडीशन अप्लाई नहीं की है. "मैं उनसे बस एक ही बात कहती हूं कि मुझसे रोजाना मत मिलो, पर कनेक्टेड रहो. मैं नहीं चाहती कि वो हर वक्त मेरे आसपास रहें. मैं इस मामले में आजादी पसंद करती हूं. मेरी लाइफ जैसी है, वैसी पसंद है "

ऋषि के जाने के बाद बेटे रणबीर के साथ नीतू और रणबीर का रिश्ता भी बदला

Neetu Kapoor with Ranbir Kapoor

कुछ दिनों पहले नीतू ने कहा था कि ऋषि कपूर के जाने के बाद से उनके और रणबीर के रिश्ते में काफी बदलाव आ गए हैं. नीतू ने बताया था कि अब वह रणबीर के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट् डिस्कस करती हैं, दोनों साथ में फिल्में भी देखते हैं.'‘अब मुझे कोई फिल्म ऑफर होती है, तो मैं रणबीर से डिस्कस करती हूं. वह भी मुझसे अपनी फिल्मों के बारे में डिस्कस करता है, हालांकि उसके अपने डिसिजन्स होते हैं. लेकिन एक बार वह मेरी राय भी जरूर लेता है. तो अब हमारा बॉन्ड काफी मजबूत है, हमारा रिलेशनशिप पहले से बहुत बहुत बेहतर है.'’

Share this article