Close

टीवी के फेमस एक्टर्स, जिन्होंने खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं को बनाया अपना जीवनसाथी (Famous Actors of TV, Who Married to Elder Women)

टीवी के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ते हुए एक नई मिसाल भी पेश की है. जी हां, इन एक्टर्स ने प्यार और शादी के मामले में साबित किया है कि उम्र महज़ एक नंबर है. टीवी के कई अभिनेताओं ने अपने से बड़ी उम्र की महिलाओं से शादी करके उन्हें अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना. चलिए जानते हैं ऐसे ही टेलीविज़न एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने खुद से बड़ी उम्र की महिलाओं को अपना लाइफ पार्टनर चुना है और शादी के बाद खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं.

संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा

Sanket Bhosle and Sugandha Mishra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच 26 अप्रैल को शादी कर ली. हालांकि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संकेत भोसले अपनी पत्नी सुगंधा मिश्रा से उम्र में करीब 4 साल छोटे हैं.

हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह

Harsh Limbachiya and Bharti Singh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की पहली मुलाकात एक कॉमेडी शो के सेट पर हुई थी. दोनों 3 दिसंबर 2017 को अपने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए थे. भारती अपने पति हर्ष से उम्र में करीब ढाई साल बड़ी हैं.

जय भानुशाली और माही विज

Jai Bhanushali and Mahi Vij
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टेलीविज़न के पॉपुलर होस्ट जय भानुशाली एक पार्टी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए माही विज से मिले थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर कपल ने नवंबर 2011 में गुपचुप शादी कर ली. हालांकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जय अपनी पत्नी माही से दो साल से ज्यादा छोटे हैं.

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी

Prince Narula and Yuvika Chaudhary
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे. प्रिंस को पहली नजर में ही युविका से प्यार हो गया था, लेकिन युविका को कुछ समय बाद उनसे प्यार हुआ. इसके बाद दोनों 12 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि प्रिंस युविका से सात साल छोटे हैं.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह

Krishna Abhishek and Kashmirira Shah
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने जुलाई 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कश्मीरा शाह से शादी कर ली थी. हालांकि कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा से उम्र में करीब 11 साल छोटे हैं. कपल दो बेटों के माता-पिता है, जिनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है.

करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू

Karanvir Bohra and TJ Sidhu
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू तीन बेटियों के प्राउड पैरेंट्स हैं. दोनों ने बैंगलोर में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करणवीर अपनी पत्नी से ढाई साल छोटे हैं.

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट

Suyyash Rai and Kishwar Merchant
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुयश राय और किश्वर मर्चेंट लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, फिर दोनों ने 16 दिसंबर 2016 को शादी कर ली थी. हालांकि दोनों की उम्र में काफी फासला है. सुयश अपनी पत्नी किश्वर से उम्र में 8 साल से ज्यादा बड़े हैं.

Share this article