Close

तारक मेहता के ‘टप्पू’ भव्य गाँधी के पिता का निधन,कोरोना से थे संक्रमित (Taarak Mehta ka Ooltah Chashma’s Bhavya Gandhi loses his Father to Corona Virus)

देश में कोरोना दिन-ब-दिन और भी विकराल रूप लेता जा रहा है.मंगलवार को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'टप्पू' किरदार से चर्चित हुए एक्टर भव्य गाँधी के पिता का निधन हो गया. भव्य गाँधी के पिता भी कोरोना से संक्रमित थे और उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा था. भव्य के पिता विनोद गाँधी पिछले 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे. ख़बरें हैं किअचानक उनके शरीर में ऑक्सीजन कम हो गया और उनकी मौत हो गयी.

Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

भव्य गाँधी के लिए ये काफी मुश्किल समय है.भव्य अपने पिता के काफी करीब थे. उनके पिता एक बिजनेसमैन थे. काफी कोशिशों के बाद भी भव्य के पिता को बचाया नहीं जा सका.

Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भव्य गाँधी ने टिपेन्द्र गड़ा यानि टप्पू का किरदार निभाया था. काफी छोटी उम्र से ही भव्य इस शो थे. शो के किरदार टप्पू ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई. घर-घर में उन्हें टप्पू के नाम से पहचान मिली. भव्य गाँधी ने करीबन 9 सालों तक इस किरदार को बखूबी निभाया.

Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

करीबन 9 सालों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के बाद भव्य गाँधी ने शो को छोड़ दिया।भव्य गाँधी का कहना था कि लगातार इतने सालों से वही शो करने से उनकी ग्रोथ रुक गयी थी. उन्हें कुछ नया करने को नहीं मिल रहा था. इसलिए भव्य ने शो को छोड़ने का फैसला लिया लेकिन टप्पू की टप्पू सेना आज भी उनके साथ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'टप्पू सेना' के नाम से लोकप्रिय उनके दोस्त आज भी उनके काफी करीबी दोस्तों में से हैं. तारक मेहता।।शो से जुड़ी यादें भव्य अक्सर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करते रहते हैं.

Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Bhavya Gandhi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

भव्य गाँधी पिता के निधन से टूट गए हैं। उनके पिता की मौत की खबर ने उन्हें कभी ख़त्म होने वाला दर्द दे दिया है. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से कई कलाकारों की मौत हो चुकी है.फ़िलहाल अपने फेवरेट टप्पू यानि भव्य गाँधी के इस दुःख के पल में उनके फैंस और दोस्त उनके साथ हैं.

Share this article