म्यूज़िक इंडस्ट्री में रूल करने वाली बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की सुरीली आवाज़ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी दीवानगी का आलम तो यह है कि उनका हर गाना सुपरहिट हो रहा है और लोग उनकी जादुई आवाज़ को सुनने के लिए बेताब नज़र आते हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा फैन्स उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को भी बेताब नज़र आते हैं, इसलिए नेहा समय-समय पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनका जो लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, उसमें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत एक-दूसरे से हाथापाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे नेहा और रोहनप्रीत में झगड़ा हो गया है.
इन दिनों नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल 12' में जज की भूमिका में नज़र आ रही हैं. इंडियन आइडल के सेट से नेहा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस बीच नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से पति रोहनप्रीत के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर और उनके पति आपस में झगड़ते और एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के साथ नेहा ने कैप्शन लिखा है- 'खढ़ तैनू मैं दस्सा.' बता दें कि नेहा और रोहन जल्द ही अपना नया गाना खढ़ तैनू मैं दस्सा लेकर आ रहे हैं और यह वीडियो इस गाने को प्रमोट करने का एक प्रमोशन स्टंट है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नेहा के चाहने वालों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है-'शादी के बाद के हालात', जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'आप लोग इतने क्यूट क्यों हो?'
वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ और उनके पति व पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह एक-दूसरे के साथ नज़र आ रहे हैं, लेकिन दोनों काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. रोहन प्रीत अपनी पत्नी पर हाथ उठाते हैं, जिसके बाद सिंगर को गुस्सा आ जाता है वो भी अपने पति को पीटने लगती हैं. हालांकि दोनों के बीच हाथापाई किसी झगड़े की वजह से नहीं हुआ है, बल्कि दोनों मस्ती-मज़ाक में एक-दूसरे के साथ हाथापाई कर रहे हैं.
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने नए गाने 'खढ़ तैनू मैं दस्सा' का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे फैन्स का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने में नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ नज़र आने वाली हैं. बताया जा रहा है कि यह गाना जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट फिलहाल सामने नहीं आई है. अब पति के साथ हाथापाई का वीडियो शेयर कर नेहा ने इस गाने को प्रमोट करने का अनोखा तरीका अपनाया है.
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद से अक्सर नेहा अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नेहा उन सिंगर्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.