राखी सावंत जो भी करती हैं और जो भी कहती हैं वो खबर ना बने ऐसा हो नहीं सकता! कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को हिला के और डरा के रख दिया, ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और सोनू सूद तो हमेशा की ही तरह सबसे आगे हैं!
पिछले साल लॉकडाउन के जहां उन्होंने लाखों मज़दूरों को अपने खर्चे से उनके घर व गाँवतक पहुँचाया, कई लोगों का इलाज करवाया और अब भी करवा ही रहे हैं, वहीं इस साल वो एक कदम आगे बढ़ कर लोगों के लिए विदेशों से ऑक्सीजन का इंतजाम करने में किए हैं. इसी तरह सलमान खान भी लोगों की मदद में पीछे नहीं, सबको खाना और ज़रूरत की चीज़ें उपलब्ध करवाने के लिए वो खुद सड़क पर उतरकर काम करने में लगे हैं. चाहे अक्षय कुमार हो, सुनील शेट्टी या अमिताभ बच्चन, सभी अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में सभी लोग सरकार और प्रशासन से ख़फ़ा भी हैं क्योंकि उनको लगता है कि सरकार दूसरी लहर को रोक सकती थी लेकिन उसकी मंशा चुनाव जीतने की ज़्यादा थी बजाय स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के.
ऐसे में राखी का एक विडीओ तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि मैं तो कहती हूं सलमान खान या सोनू सूद को प्रधानमंत्री बना देना चाहिए. क्योंकि असली हीरो तो यही हैं. सोनू सूद कितना लव करते हैं अपने देश से, यहां के लोगों से, सलमान खान, अक्षय या अमिताभ बच्चन ये सभी अपने देश की जनता से कितना प्यार करते हैं!
इटी ने ये विडीओ जारी किया है जिसे आप इस लिंक पर देख सकते हैं-
https://www.instagram.com/p/COsJ7zlhn3m/?igshid=15c0ohmmtwh4w
Photo Courtesy: Instagram