एक दिन में वज़न घटाना तो संभव नहीं है, मगर अपने लुक में थोड़ा बदलाव करके आप बढ़े हुए वज़न को ज़रूर छुपा सकती (How To Get Instant Look Slim) हैं. मिनटों में आप कैसे पा सकती हैं स्लिम लुक? आइए, हम बताते हैं.
वॉर्डरोब से करें शुरुआत
मिनटों में स्लिम नज़र आने के लिए शुरुआत वॉर्डरोब से करें. अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसे आउटफिट्स ज़रूर रखें जो आपको स्लिमर लुक दें, जैसे- ब्लैक, नेवी ब्लू आदि डीप कलर के प्लेन (सिंगल कलर) आउटफिट्स. साथ ही शेपवेयर का इस्तेमाल करके भी आप मिनटों में स्लिम लुक पा सकती हैं. अतः अपने वॉर्डरोब में स्मार्ट शेपवेयर भी ज़रूर रखें. मेकओवर टिप यदि आपकी अपर बॉडी हैवी है तो डार्क शेड का वी नेक लाइन वाला टॉप पहनें और यदि लोवर बॉडी हैवी है, तो डार्क कलर की जीन्स, स्कर्ट आदि पहनें.परफेक्ट हेयर कट लें
क्या आप जानती हैं कि हेयर कट से भी आप स्लिम नज़र आ सकती हैं? जी हां, यदि फेस कट को ध्यान में रखकर हेयर कट लिया जाए, तो ये न्यू हेयर कट आपको स्लिम लुक दे सकता है. स्लिम और यंग नज़र आना चाहती हैं, तो बहुत ज़्यादा कर्ल्स या वेवी हेयर कट से बचें. मेकओवर टिप हेयर कट की बजाय स्ट्रेटनिंग करवाएं. स्ट्रेटनिंग से चेहरे को स्लिम लुक मिलता है.बेस्ट मेकअप ट्रिक्स अपनाएं
मिनटों में स्लिम नज़र आने के लिए मेकअप किट भी आपके काम आ सकता है. जी हां, मेकअप के न स़िर्फ डिफरेंट शेड्स, बल्कि मेकअप ब्रश से आइडियल फेस कट करके भी आप अपनेचेहरे को स्लिम लुक दे सकती हैं. अगर आपका चेहरा गोल या चौकोर है, तो मेकअप ब्रश की सहायता से आप उसे लॉन्ग या ओवल शेप दे सकती हैं यानी सही मेकअप ट्रिक्स सीखकर आप स्लिम नज़र आ सकती हैं. मेकओवर टिप मिनटों में स्लिम और यंग लुक पाने के लिए मेकअप एक्सपर्ट से सही मेकअप ट्रिक्स सीख लें.यह भी देखें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
हाई हील वाले फुटवेयर पहनें
सही बॉडी पॉश्चर और एटीट्यूड के लिए हाई हील्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. इन्हें पहनकर आप स्लिम (कुछ हद तक) और स्मार्ट भी नज़र आएंगी. मेकओवर टिप स्लिम लुक चाहती हैं तो वेज या प्लेटफॉर्म हील की बजाय पेंसिल हील पहनें.चुनें लाइटवेट ज्वेलरीज़
स्लिम लुक चाहती हैं तो हैवी या जड़ाऊ ज्वेलरी पहनने से परहेज़ करें, इनकी बजाय लाइटवेट और सिंगल लेयर वाली ज्वेलरी का चुनाव करें. हैवी या मल्टी लेयर्ड ज्वेलरी पहनकर आप प्लस साइज़ नज़र आ सकती हैं. मेकओवर टिप स्लिम लुक के लिए कम से कम ज्वेलरी पहनें, सिंपल ईयररिंग या स्लीक नेकपीस ही काफ़ी है.सिंगल शेड पहनें
अगर आप किसी पार्टी या ख़ास मौ़के पर वन पीस ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो डबल या मल्टी कलर वाला वन पीस ड्रेस न चुनें, सिंगल कलर (डार्क शेड) का वन पीस ड्रेस पहनकर जाएं. इससे आपका बॉडी फैट आसानी से छुप जाएगा.यह भी देखें: 25 बेस्ट स्टाइल टिप्स: जानें पार्टी फैशन के न्यू ट्रेंड्स
मेकओवर टिप प्लस साइज़ वुमन ब्लैक, डार्क ब्लू जैसे डीप कलर्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं. थोड़ी स्मार्टनेस भी ज़रूरी है प्लस साइज़ महिलाओं को पार्टी में जाते समय नेकपीस, ईयररिंग, बैग आदि बहुत ख़ूबसूरत सिलेक्ट करने चाहिए ताकि सबका ध्यान आपके मोटापे पर कम और आपकी एक्सेसरीज़ पर ज़्यादा जाए. ये ट्रिक आज़माकर देखिए, तारी़फें ना मिलें तो कहना!फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied