हेल्दी ट्रीट: कलरफुल पनीर सलाद (Healthy Treat: Colourful Paneer Salad) सलाद खाने में बोरिंग तो लगता है, लेकिन उसे कलरफुल बनाया जाए, तो खाने की क्रेविंग और भी बढ़ जाती है। तो चलिए आज ट्राई करते हैं हेल्दी, टेस्टी और कलरफुल सलाद रेसिपी. सामग्री: 200 ग्राम पनीर क्यूब्स 1 गाजर (कद्दूकस की हुई) 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ) नमक स्वादानुसार 5 लेटयूस लीव्स 1-1 ककड़ी और टमाटर (बारीक़ कटे हुए) थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ) 100 ग्राम काले अंगूर विधि: सारी सामग्री को मिलाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें. और भी पढ़ें; हेल्दी फ्लेवर: पनीर वेजीटेबल सलाद (Healthy Flavour: Paneer Vegetable Salad) Link Copied