कैफ़े के जैसी कोल्ड कॉफ़ी का मज़ा घर पर लेना चाहते हैं, तो यहां पर बताई गई विधि से कोल्ड कॉफी बनाएं और मज़ा लें इस होममेड कोल्ड कॉफ़ी का. इंस्टेंट बनने वाली इस कोल्ड कॉफी को घर पर ट्राई करके देखिए, आप दोबारा जरूर बनाएंगे.
सामग्री:
1 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर
1/4 कप गरम पानी
3-4 टेबलस्पून शक्कर
2 कप ठंडा दूध
6-8 आइस क्यूब्स
विधि:
ब्लेंडर में कॉफी पाउडर, गरम पानी और शक्कर डालकर ब्लेंड कर लें.