Close

रश्मि देसाई का धमाकेदार डांस वीडियो,फैंस बोले-‘दिमाग हिल गया है'(Rashmi Desai Shares Hot Dance Video,Troll by Fans)

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी सीरियल्स में दिखाई दे या ना दें,वे चर्चा में हमेशा रहती हैं. रश्मि देसाई अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रश्मि देसाई ने अपने सोशल अकॉउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमे रश्मि एक हल्के आसमानी रंग के ऑफ शोल्डर स्लीवलेस टॉप और शार्ट स्कर्ट में नज़र आ रहीं हैं. बेहद सेक्सी इस ऑउटफिट में रश्मि देसाई उससे भी बोल्ड डांस मूव्स करती नज़र आ रही हैं.

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई इस वीडियो में कार्डी बी के मशहूर गाने पर डांस कर रही हैं. रश्मि देसाई के शेयर किए इस वीडियो को देखकर मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोग रश्मि के इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं की बाहर कोरोना है घर में बैठो..इसके साथ ही कुछ फैंस ने उन्हें ऐसे ड्रेस ना पहनने की हिदायत भी दी. रश्मि देसाई के इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा कि सब कुछ बंद है लेकिन डांस वीडियो चालू है.

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

हाल ही में बिग बॉस 14 में एक गेस्ट के तौर पर एंट्री कर रश्मि देसाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अपने बिंदास और बेबाक बयानबाज़ी के लिए रश्मि देसाई जानी जाती हैं.इससे पहले भी कई बोल्ड तस्वीरें रश्मि अपने सोशल अकॉउंट पर पोस्ट कर चुकी हैं और ट्रोल भी हो चुकी हैं.

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में बतौर कंटेटंट्स भी जा चुकी हैं. उस समय रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस वीडियो में रश्मि के ड्रेस और उनके डांस मूव्स कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ को ये डांस सिरफिरा लग रहा है.

Share this article