क्रिसमस स्पेशल- चॉकलेट डिलाइट (Christmas special- Chocolate Delight)
सामग्री: 40 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क, 50-50 ग्राम डार्क चॉकलेट और मैदा, 1 टेबलस्पून बटर, आधा-आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब, 50 मि.ली. दूध. टॉपिंग के लिए: 4 टेबलस्पून चॉकलेट सॉस और थोड़े-से मिक्स ड्रायफ्रूट्स (बादाम, काजू और अखरोट). विधि: बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, सोडा बाई कार्ब को अच्छी तरह मिक्स करें. इसमें बची हुई सारी सामग्री मिलाकर फेंट लें. चिकनाई लगे टिन में डालकर प्रीहीट अवन में बेक करें. अवन से निकालकर टॉपिंग की सामग्री फैलाकर डेकोरेट करें. Content: 40 g Condensed milk, dark chocolate and 50-50 grams of flour, 1 tablespoon butter, ½ tsp baking powder and soda, half-woman carbs, 50 ml Milk. For the topping: Mix 4 tablespoons chocolate sauce and a handful of drayaphrutsa (almonds, cashews and walnuts). Method: In the bowl of flour, baking powder, soda Woman Mix well carbs. Take a feint, together with all the remaining ingredients. Preheat the oven to bake in the oil began pouring the tin. Decorate by spreading the material out of the oven toppings.
Link Copied