Close

Ooops! नाना ऋषि कपूर को आया गुस्सा, तैमूर के लिए भिड़ गए टि्वटर पर (Rishi Kapoor slams Twitter trolls on Mini Nawab Taimur Ali Khan)

Taimur Ali Khan करीना-सैफ के मिनी नवाब तैमूर अली खान पटौदी पैदा होते ही स्टार बन गए हैं और अपने नाम की वजह से टि्वटर पर ख़ूब ट्रेंड कर रहे हैं. उनके नाम पर लोग अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. दो दिनों से नाम को लेकर हो रही चर्चा पर अब नाना ऋषि कपूर ने तोड़ी अपनी चुप्पी और दिया करारा जवाब. उन्होंने पहला ट्वीट किया, ''माता-पिता अपने बच्चे का नाम क्या रखें, इसे लेकर लोग इतने परेशान क्यों हैं? आप अपने काम से मतलब रखें. इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है. यह मां-बाप की मर्ज़ी है.'' https://twitter.com/chintskap/status/811586366240866304 एक पोस्ट के जवाब में ऋषि ने फिर करारा जवाब देते हुए लिखा, ''तुम अपने काम से काम रखो. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना? तुम कौन होते हो इस पर कमेंट करने वाले?'' https://twitter.com/chintskap/status/811590811842383872 तैमूर अली खान की तुलना एक शासक से किए जाने पर ऋषि कपूर ने लिखा, '' एलेक्ज़ेंडर और सिकंदर भी कोई संत नहीं थे. ये दुनिया के कॉमन नाम हैं. अपना काम करो ना तुम. तुमको क्या तकलीफ़ है? ''  https://twitter.com/chintskap/status/811591276827185152 ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर लोग उनसे सवाल-जवाब करने लगे, जिसके बाद ऋषि इतने भड़क गए कि उन्होंने गुस्से में लिखा, ''बहुत से लोगों को मैं ब्लॉक करने जा रहा हूं. अब कोई बहस नहीं. बस अब चुप हो जाओ.'' https://twitter.com/chintskap/status/811592299629203456 भले ही सैफ अली खान की तरफ से अब तक टि्वटर पर चल रहे इस वॉर पर कोई जवाब न आया हो, लेकिन करीना कपूर खान के अंकल और तैमूर अली खान के नाना ऋषि कपूर ने ये मोर्चा संभाल लिया और लोगों को दिया करारा जवाब.

- प्रियंका सिंह

 

Share this article