- 4 शलगम (छीलकर मोटे स्लाइस में कटे हुए)
- 2 गाजर (छीलकर मोटे स्लाइस में कटे हुए)
- डेढ़ कप पानी
- 2 टेबलस्पून विनेगर
- 1-1 टीस्पून भुनी हुई राई, जीरा और मेथीदाना (ऐच्छिक)
- 1 टेबलस्पून सौंफ
- नमक स्वादानुसार
- कटे हुए शलगम और गाजर को अच्छी तरह धो लें.
- कुकर में डेढ़ कप पानी, शलगम और गाजर डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं.
- आंच बंद करके कुकर ठंडा होने दें.
- भुनी राई, जीरा, मेथीदाना (ऐच्छिक) और सौंफ को मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- पैन में दरदरा पिसा हुआ मसाला पाउडर, शलगम, गाजर, विनेगर और नमक डालकर पकाएं.
- एक उबाल आने के बाद आंच बंद कर दें.
- पूरी तरह से ठंडा होने पर अचार को जार में भरें और फ्रिज में रखें.
- खाने से 15 मिनट पहले बार निकालकर सर्व करें.
Link Copied