- 15-20 ताज़ी अचार वालीा बड़ी लाल मिर्ची
- 10 टीस्पून नमक
- 15 टेबलस्पून राई
- 20 टेबलस्पून अमचूर
- 5 टेबलस्पून सौंफ
- 2 टेबलस्पून जीरा
- 1 टेबलस्पून साबुत कालीमिर्च
- 1 टेबलस्पून लौंग
- 20 बड़ी इलायची
- 3 कप राई का तेल
- मिर्ची के डंठल अलग कर लें और लंबाई में चीरा लगाकर बीज और गूदा निकाल लें.
- बीज और गूदे को फेंकें नहीं. सारे मसाले को पीस लें.
- नमक और मिर्ची के बीज मिलाएं.
- आधे तेल को गर्म करें और मसाले में मिलाएं.
- जब मसाला ठंडा हो जाए तो मिर्ची में भर दें.
- भरी हुई मिर्चियों को जार में रखें और बचा हुआ तेल डालें.अचार को 2-3 दिनों तक धूप दिखाएं.
- भरवां मिर्ची का अचार तैयार है.
Link Copied