कभी बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की 'दामिनी' यानि मिनाक्षी शेषाद्रि देश से दूर सात समंदर पार अपनी शांति भरी जिंदगी गुजार रही हैं लेकिन उनके फैंस के बीच एक खबर ने यहाँ हड़कंप मचा दिया जब ये अफवाह फैली कि मिनाक्षी शेषाद्रि का निधन हो गया है.
वैसे ये खबर एक अफवाह ही निकली क्यूंकि थोड़ी देर पहले ही मिनाक्षी ने अपनी एक तस्वीर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर की है जिसमे मिनाक्षी नृत्य मुद्रा करती नज़र आ रही हैं.
दरअसल मिनाक्षी शेषाद्रि को लेकर सोशल मीडिया में खबर फैलने लगी कि उनका देहांत हो चूका है और इसके बाद से खूब मिनाक्षी से भी लोग मैसेज कर पूछने लगे,इसलिए शायद मिनाक्षी शेषाद्रि ने इस तस्वीर को शेयर किया है.जिसमे मिनाक्षी बिलकुल स्वस्थ नज़र आ रही हैं. साथ ही मिनाक्षी ने इसी के साथ एक कैप्शन भी लिखा है 'डांस पोज़.'
मिनाक्षी शेषाद्रि जब हिंदी फिल्मों में एक मशहूर अभिनेत्री थी तब वे बिलकुल अलग दिखाई देती थीं. उम्र के साथ मिनाक्षी शेषाद्रि के लुक्स में काफी बदलाव आया है। मिनाक्षी की ताजा तस्वीरों को देख यकीन कर पाना मुश्किल है कि बॉलीवुड की इसी अदाकारा ने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों से अपनी सफलता का परचम लहराया था. शायद ये बात खुद मिनाक्षी भी जानती है इसलिए मिनाक्षी अक्सर अपनी पुराणी और नयी तस्वीरों को एक साथ जोड़कर अपने सोशल अकॉउंट पर खुद पोस्ट करती हैं.
फ़िलहाल मिनाक्षी शेषाद्रि अमेरिका में टेक्सास के डैलस शहर में रहती हैं. लेकिन वहां से भी मिनाक्षी भारत के खास मौकों और तीज त्योहारों को याद से मानती हैं और उससे जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
साल 1981 में 'मिस इंटरनेशनल' ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लेने के बाद मिनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा फिल्म 'पेंटर बाबू' से लेकिन उन्हें पहचान मिली उसी साल रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'हीरो' से ,इस फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्रि के साथ उनके हीरो जैकी श्रॉफ थे. कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी मिनाक्षी शेषाद्रि को फिल्म 'दामिनी' ने एक दिग्गज अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया.